फिर रफ्तार में कोरोना 24 घंटे में 107 संक्रमित 88 ने कोविड को हराया

गौतमबुद्ध नगर जिले के प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की कोशिशों के बावजूद गुरुवार को कोरोना एक बार फिर रफ्तार में दिखा। एक दिन की सुस्ती के बाद उसने शतक लगा दिया। गुरुवार को बीते 24 घंटे में 107 लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है। जबकि 123 लोगों ने कोरोना को मात देकर जिंदगी की जंग जीत ली। जिले में महामारी की चपेट में आकर अब तक 85 लोग दम तोड़ चुके हैं। 

गौतमबुद्ध नगर के सर्विलांस आफिसर डॉ. सुनील दोहरे ने बताया कि गुरुवार की शाम तक बीते 24 घंटे में 107 लोगों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही जिले में कुल संक्रमित लोगों का आंकड़ा 23,652 हो गया है। जबकि 88 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों को चले गए। इस तरह जिले में अब तक कोरोना को परास्त करने वालों की संख्या 22,816 हो गई है। गौतमबुद्ध नगर जिले में महामारी की चपेट में आकर अब तक 85 लोग जान गंवा चुके हैं। फिलहाल कुल 937 लोगों का जिले के विभिन्न कोविड अस्पताल में इलाज चल रहा है।

जिले में मास्क न पहनने वाले लोगों पर पुलिस अब सख्ती कर रही है। सोमवार को जिले भर में चले अभियान में मास्क न पहनने वाले 416 व्यक्तियों का चालान किया गया और उनसे जुर्माने के रूप में 41 हजार छह  सौ वसूले गये। मास्क न पहनने वालों को जागरूक भी किया गया और उनसे कहा गया कि यह मास्क उनके और उनके परिवार की सुरक्षा के लिए है, जिससे वह कोरोना के संक्रमण से बच सकते हैं।