सवाईमाधोपुर, 15 दिसम्बर@रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। जिले में कोविड-19 वैक्सीनेशन की गतिविधियों के प्रबंधन और सफल क्रियान्वयन के लिये 2 दिवसीय ऑनलाइन टीओटी (ट्रेनिंग टू ट्रैनर्स) का मंगलवार को समापन हुआ। इसमें सीएमएचओ, पीएमओ, ब्लॉक सीएमएचओ, आरसीएचओ आदि अधिकारियों ने भाग लिया।
टीओटी में कोरोना वैक्सीन सेंटर बनाने की प्रक्रिया, प्रथम चरण के टीकाकरण के लाभान्वितों के पंजीकरण की प्रक्रिया, वैक्सीन ट्रांसपोर्टेशन और कोल्ड चैन, टीकाकृत व्यक्ति के स्वास्थ्य की निगरानी, बायो मेडिकल वेस्ट निस्तारण की प्रक्रिया समझाई गई। बताया गया कि अभी 6 प्रकार की वैक्सीन पाइपलाइन में है। राज्य में या सवाईमाधोपुर जिले में कौनसी वैक्सीन आयेगी, इसकी जानकारी बाद में मिलेगी। लेकिन इन सभी प्रकार की वैक्सीन की डोज मात्रा, भण्डारण तापमान के हिसाब से सभी प्रकार की तैयारियॉं रखे। किसी व्यक्ति को पहली डोज जिस कम्पनी की दी जायेगी, दूसरी डोज भी उसी कम्पनी की दी जाना सुनिश्चित करें।
वैक्सीन सेंटर में 3 मुख्य भाग होंगे और इन तीनों के प्रवेश और निकास प्वाइन्ट भी अलग होंगे तथा आने और जाने के रास्ते में रैलिंग होगी। टीका लगने के 30 मिनट बाद तक की अवधि में लाभान्वित के स्वास्थ्य की मॉनिटरिंग की जायेगी। उसके बाद ही वह व्यक्ति वहॉं से प्रस्थान करेगा। एक वेक्सीनेशन सेंटर पर प्रतिदिन अधिकतम 100 व्यक्तियों का वेक्सीनेशन किया जाएगा। वीसी में सीएमएचओ को निर्देशित किया गया कि आशा, एएनएम, आंगनवाडी कार्यकर्ता आदि को सेंसेटाइज करने के लिये जल्द आमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन करें।