आज दिनांक 26-12-2020 को महानगर कांग्रेस कमेटी की बैठक सैक्टर 10 कार्यालय पर आहुत की गई बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ कांग्रेसी फिरे सिंह नागर जी ने की बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में प्रदेश महासचिव प्रभारी विदित चौधरी जी उपस्थित रहे बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस के 136 वे स्थापना दिवस पर तीन दिन की
#कांग्रेस_जन_संदेश_पद_यात्रा को लेकर हुई 28 दादरी 29 जेवर 30 को नोएडा में यात्रा होगी यात्रा हरौला बारात घर से शुरु होकर बहुत से गाँव व सैक्टरों से होते हुए अम्बेडकर पार्क अम्बेडकर नगर सैक्टर 37 नोएडा पर खत्म होगी विदित चौधरी जी ने बताया की प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू जी के आवाहन पर जिला गौतम बुद्ध नगर में तीन दिन कानून जन संदेश पद यात्रा निकाली जायेगी सभी कांग्रेस पदाधिकारी व सदस्य भारी संख्या में भाग लेगें ओर प्रदेश सरकार की जन विरोधी नितियों को जनता के सामने रखने का कार्य करेंगे बैठक में प्रदेश महासचिव प्रभारी विदित चौधरी जी,शहर अध्यक्ष शहाबुदीन जी,प्रदेश महासचिव पिछड़ा वर्ग फिरे सिंह नागर जी,जिला अध्यक्ष युवक कांग्रेस पुरुषोत्तम नागर, पंडित प्रमोद शर्मा पीसीसी,अशोक शर्मा पीसीसी,उपाध्याय ललित अवाना,उपाध्यक्ष डाक्टर सीमा,महासचिव जितेन्र्द सिंह अम्बावत,महासचिव रिजवान चौधरी,महासचिव दयाशंकर पांडेय,सचिव हरेन्र्द शर्मा,सचिव ब्लाक अध्यक्ष सुभाष मिश्रा,ब्लाक अध्यक्ष उदयवीर यादव,डाक्टर इमरान सुबैर,पंकज बाल्मिकी,पप्पी चेयरमैन मोरना,मोहम्मद नाजीम,डाक्टर रोहित,आमिर सचिव कदीर खान,असलम,अजय चौहान सहित कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।।