उत्तर प्रदेश के अंदर मौजूदा समय में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गई है। उत्तर प्रदेश में अपराधियों का हौसला सातवें आसमान पर है। उत्तर प्रदेश के सभी जिलों से लगातार महिलाओं के साथ बलात्कार, छेड़खानी और हत्या की खबरें नियमित रूप से आ रही हैं। उत्तर प्रदेश के अंदर पुलिस अपना इकबाल खो चुकी है और अपराधी अपराध करने में तनिक भी भय महसूस नहीं कर रहे हैं। बेहद शर्म का विषय है।यह कहना है आम आदमी का इसी विषय को लेकर आज 24 नवंबर को पूरे उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी ने प्रदर्शन किया । गौतमबुद्ध नगर के जिलाध्यक्ष भूपेंद्र जादौन के नेतृत्व में पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय सेक्टर 19 नोएडा पहुंचकर शांतिपूर्वक प्रदर्शन किया व भारत के राष्ट्रपति के नाम संबोधित एक ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट उमाशंकर सिंह को सौंपा
ज्ञापन देते हुए जिलाध्यक्ष भूपेंद्र जादौन ने कहा कि पुलिस की लापरवाही, निष्क्रियता और उदासीनता योगी सरकार में उत्तर प्रदेश के अंदर अपने चरम पर है उत्तर प्रदेश में योगी जी की पुलिस अपराधियों पर कार्यवाही करने के बजाए जहां एक तरफ दोषियों को बचाती नजर आती है वहीं दूसरी तरफ पीड़िता के परिवार को ही प्रताड़ित करती है। परिणाम स्वरूप सूबे में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं बची है। छेड़खानी और बलात्कार जैसी घटनाओं के बाद पुलिसिया रवैया से तंग आकर उत्तर प्रदेश के अंदर तमाम बच्चियों ने आत्महत्या तक कर ली है। फिर भी योगी जी की पुलिस अपनी कार्यशैली सुधारने का नाम नहीं ले रही है जिलाध्यक्ष भूपेंद्र जादौन ने योगी आदित्यनाथ की सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन की मांग की।
जिला महासचिव व पार्टी प्रवक्ता संजीव निगम ने कहा कि उत्तर प्रदेश में महिला अपराधों की बढ़ती घटनाओं के खिलाफ लगातार विभिन्न सामाजिक संगठनों, राजनैतिक दलों, एवं महिला संगठनों ने समय-समय पर अपना विरोध दर्ज किया फलस्वरूप उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने महिला अपराधों से निपटने के लिए मिशन शक्ति के गठन की घोषणा की। किंतु मिशन शक्ति से जुड़ी महिला पुलिसकर्मी ही यौन शोषण का शिकार हो रही है तथा मिशन शक्ति के गठन के बाद महिला अपराध रुकने के बजाय और भी बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में महिलाओं की सुरक्षा का सवाल अभी भी जस का तस बना हुआ है। मिशन शक्ति के माध्यम से योगी जी सिर्फ और सिर्फ विज्ञापनों के जरिए अपना चेहरा चमकाने में लगे हुए हैं, जिसमें जनता की गाढ़ी कमाई का पैसा बर्बाद हो रहा है
नोएडा महानगर अध्यक्ष प्रशांत रावत ने मांग की कि दिल्ली की तर्ज पर CCTV कैमरे का जाल बिछाया जाए, तथा जहां अंधेरे स्थान (Dark Spots) हैं वहां स्ट्रीट लाइट्स लगवाई जाएं। ताकि महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।महिलाओं के साथ हो रही अपराध की घटनाओं को रोक पाने में विफल ज़िम्मेदार अधिकारियों पर दंडनात्मक करवाई की जाए। आत्महत्या करने वाली पीड़िताओं के परिजनों को उचित मुआवज़ा दिया जाए।
दादरी प्रभारी हरदीप भाटी ने कहा कि योगी जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश की सरकार बेहद कमज़ोर, लाचार, बेबस, मजबूर, और शून्य इच्छाशक्ति की प्रतीत हो रही है। उत्तर प्रदेश के हालात सुधारने में सूबे के मुख्यमंत्री पूर्ण रूप से असफल रहे हैं।
आज के इस प्रदर्शन में दादरी प्रभारी हरदीप भाटी,दादरी अध्यक्ष सुमित भाटी,जिला संगठन प्रभारी केशव उपाध्याय, जिला कार्यकारिणी सदस्यों में जयकिशन जायसवाल, राजेन्द्र तोमर,नोएडा उपाध्यक्ष गौरव मेहरा, एस सी/एस टी जिलाध्यक्ष राजेश बेनीवाल, सोशल मीडिया प्रभारी हिमांशु अग्रवाल,डॉ रिजवान राणा, आयुष शर्मा, हरिओम जादौन अब्दुल मज़ीद,डॉ बिनीत,धीरेन्द्र, राजेश उपाध्याय,रमज़ान मोहम्मद,दत्ता राम वर्मा ,देवेंद्र शर्मा,बबलू तिवारी,विनोद प्रधान,उपस्थित रहे
संजीव निगम