कोरोना से बचाव हेतु भाजपा ने चलाया जन- जागरूकता अभियान बांटे सैंकड़ों मास्क tap news
सवाई माधोपुर ( राजस्थान) रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। दीपावली पर्व के बाद एक बार फिर से जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से एवं अधिक से अधिक लोगों को उसके कहर से बचाने के चलते भाजपा मंडल मलारना डूंगर की ओर से "2 गज दूरी, मास्क है जरूरी " की अवधारणा से लोगों को रूबरू करवाते हुए हुए जन- जागरूकता अभियान चलाया गया। भाजपा मंडल अध्यक्ष रघुनाथ वैष्णव के निर्देशन में दर्जनभर से अधिक कार्यकर्ताओं ने रविवार को विभिन्न जगहों पर सैकड़ों मास्क वितरित किएऔर प्रशासनिक एडवाइजरी का पूर्ण तरह पालन करने की सलाह दी। यही नहीं क्षेत्र में कोरोना से पूर्णतः बचाव हेतु भाजपा मंडल मलारना डूंगर द्वारा हर रोज 1000 मास्क वितरण करने का लक्ष्य रखा गया है ।यह कार्यक्रम एक सप्ताह चलेगा । कार्यक्रम प्रभारी एवं महानगर भाजपा महामंत्री राकेश मीणा के नेतृत्व में समस्त कार्यकर्ताओं के साथ अलग- अलग टीमों को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है । आज भी कोरोना जागरूकता अभियान व मास्क वितरण कार्यक्रम में दर्जनों पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई ।