बाराबंकी( ) 07 नवम्बर 2020 जनहित एकता संगठन के संस्थापक/अध्यक्ष अकबर शाह की अगवाई में शहर वासियों ने जिला अधिकारी कार्ययालय पहुँचकर अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंप कर माँग की जब से बिजली विभाग द्वारा पुराने मीटरों को उखाड़ कर स्मार्ट मीटर लगाए गए हैं, तब से उपभोगताओं का 02 गुना से 03 गुना तक अधिक बिल आ रहा है, उक्त संम्बन्ध में संगठन द्वारा माननीय प्रधानमंत्री व माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश लखनऊ को बराबर ज्ञापन भेजते रहे हैं, व कई बार धरनाप्रर्दशन किये हैं, कोई कारवाई नहीं की गई जब उपभोगतावओं का 10 हजार हो जाता है तो ऑटोमैटिक बिजली काँट देते हैं, जब जुड़़वाने के लिए विभाग जाते हैं, तो 01 हजार से 02 हजार तक अलग से सुविधा शुल्क की माँग करते हैं, 04 नबम्बर 2020 को ऊर्जामंत्री बाराबंकी आए पत्रकारों से मुखातिब हुए। स्वीकार किया कि मीटर तेजी से चल रहे हैं। दो गुना से तीन गुना तब उपभोगताओं को बिजली का बिल भुगतान करना पड़ता है, शाह ने सम्पूर्ण प्रदेश वासियों से अपील की है, कि एक जुट्ट होकर स्मार्टमीटर के खिलाफ आवाज उठाएँ तथा वन विभाग में कार्यरत भ्रष्ट अधिकारियों व कर्मचारियों के काले कारनामों का पर्दा फाश करेगें। केन्द्र सरकार प्रदेश सरकार वृक्षारोपड़ के नाम पर अरबों खर्च करती है। एक भी पेड़ धरती पर दिखाई नही पड़ता है, वहीं वन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की मिली भगत से वन माफिया रातों-रात प्रतिबन्धित 50 वर्ष पुराने पेड़ों को आधे घण्टे में रातों-रात काटकर गायब कर देतें हैं। अन्त में शाह ने चेतावनी देते हुए कहा 20 नवम्बर 2020 तक समस्याओं का समाधान न किया गया तो 22 नवम्बर 2020 सुबह 11ः00 बजे निकट पल्हरी चौराहा जेब्रापार्क के पास एकत्र होकर कालेझण्डें लेकर पद यात्रा कर जिला प्रशासन का घेराव करेंगे।
इस अवसर पर मकरन्द यादव, रामकुँवर लोक तन्त्र सेनानी, नन्दकिशोर यादव, हेतराम, लक्ष्मीनाराण, ग्रीस वर्मा, रामअचल, राजेन्द्र सिंह, अनिलपाल, अमरेन्द्र सिंह, सुल्तान शाह, राजू, करन, आदि लोग।
भवदीय
लक्ष्मीनाराण यादव