गोविंद राणा बदायूं- श्रद्धा सुमन अर्पित करने हेतु वीरांगना चौक पर जुटे रानी लक्ष्मीबाई प्रतिमा स्थापना समिति, क्षत्रिय महासभा बदायूँ व महाराणा प्रताप विकास ट्रस्ट के पदाधिकारी आदि उपस्थित रहे मिली जानकारी के अनुसार
रानी लक्ष्मीबाई की जयंती के अवसर पर वीरांगना चौक बदायूँ पर रानी लक्ष्मीबाई प्रतिमा स्थापना समिति, महाराणा प्रताप विकास ट्रस्ट व क्षत्रिय महासभा बदायूँ के पदाधिकारी निर्माणाधीन वीरांगना चौक पर एकत्र हुए तथा वीरांगना के चित्र पर पुष्प अर्पित कर भावपूर्ण स्मरण किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगरपालिका परिषद बदायूँ अध्यक्ष दीपमाला गोयल ने की, मुख्य अतिथि के रूप में नगर विकास राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता उपस्थित रहे।इस अवसर पर उपस्थित जनो द्वारा वीरांगना चौक को भव्य बनाने हेतु यथा सामर्थ्य सहयोग का संकल्प दोहराया गया। उल्लेखनीय आर्थिक योगदान के लिए डॉ वी पी सिंह सोलंकी को रानी लक्ष्मीबाई का चित्र भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विचार व्यक्त करते हुए नगर विकास राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता ने कहा कि रानी लक्ष्मीबाई एक महान स्वतंत्रता सेनानी थी, प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। बाल्यकाल से ही रानी लक्ष्मीबाई में देश भक्ति की भावना कूट कूट कर भरी थी। नारी शक्ति ही नहीं बल्कि हर भारतीय को उनके बताये हुए पथ का अनुसरण कर देशभक्ति की प्रेरणा लेनी चाहिए। वीरांगना की प्रतिमा स्थापना से निश्चित रूप से जनपद मुख्यालय गौरवान्वित होगा।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से नगरपालिका परिषद अध्यक्ष दीपमाला गोयल, डॉ सुशील कुमार सिंह, डॉ वी पी सिंह सोलंकी, धर्मेंद्र सिंह, मुनीश कुमार सिंह, राकेश सिंह, धीरज सक्सेना, मनोज जौहरी, जगमोहन सिंह राघव, विजय रतन सिंह, रतन वीर सिंह, डाल भगवान सिंह, करुणा सोलंकी, सरिता सिंह चौहान, सीमा राठौर, महेशा सिंह, राजपाल सिंह, जितेंद्र सिंह राठौर, वेदपाल सिंह कठेरिया, दिनेश सिंह एडवोकेट, अखिलेश चौहान, सौरभ प्रताप सिंह, भूराज सिंह राज लॉयर, विनोद गुप्ता, गीता गाडगे, राजपाल सिंह, मनोज सिंह, अतिन सिंह, गजेंद्र प्रताप, अरएन्द्र पाल सिंह, अंकित सिंह, गुलशन सिंह, मनोज चंदेल, रीता वर्मा, किरन सैनी आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन प्रतिमा स्थापना समिति के महासचिव हरि प्रताप सिंह राठोड़ एडवोकेट ने किया तथा समिति अध्यक्ष राणा प्रताप सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया।