नाइजीरियन ठग गिरोह के लिए आनलाइन ठगी करने वाले पांच साइबर ठग गिरफ्तार tap news india

नोएडा सेंट्रल ज़ोन 2 स्थित इकोटेक-3 कोतवाली पुलिस ने आनलाइन लाटरी निकलने का झांसा देकर ठगी करने वाले नाइजीरियन ठग गिरोह पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस गिरोह ने सैकड़ों लोगों को करोड़ों का चूना लगाया है। पुलिस ने आरोपितों के पास से 26 डेबिट कार्ड, 11 बैंक पासबुक, सात चेक बुक, एक पासपोर्ट, एक डायरी, 36 हजार रुपये, एक मोटरसाइकिल बरामद की है। पुलिस नेसभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस की गिरफ्त में खड़े अंसार, गौतम, इरफान, मोहसिन और अफजल आनलाइन लाटरी निकलने का झांसा देकर ठगी करने वाले नाइजीरियन ठग गिरोह के सदस्य है । ये लोग अतंरराष्ट्रीय आनलाइन लाटरी निकलने का झांसा देकर ठगी का खेल पिछले लंबे समय से खेल रहे थे। लगातार आ रही शिकायतों पर पुलिस ने मामले जांच शुरू की और मिले इनपुट पर ग्रेटर नोएडा के खेड़ा चौगानपुर गोल चक्कर के पास से ठगी करने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया। 
बाइट : हरिश्चंद्र (डीसीपी नोएडा सेंट्रल ज़ोन 2)

नोएडा सेंट्रल ज़ोन 2 के डीसीपी हरीशचंद्र ने बताया की पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में नाइजीरियन गिरोह की होने की बात स्वीकार की और बताया की उनके गैंग का सरगना सैम नाम का नाइजीरियन है। सभी आरोपित फरार साथी उमर अंसारी के साथ सरगना के संपर्क में रहते थे। आरोपित भोले-भाले लोगों को लाखों रुपये की लाटरी निकलने का झांसा देते थे। झांसे में फंसे लोगों से लाटरी की रकम स्थानंतरित करने की प्रक्रिया के नाम पर धन की मांग होती थी। धन बैंक अकाउंट में जमा कराया जाता था। धन आने के बाद आरोपित अपना मोबाइल फोन बंद कर लेते थे। इसके बाद पीड़ित को ठगी की जानकारी होती थी। जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि आरोपितों ने ठगी से अच्छी-खासी रकम कमा ली है। उमर अंसारी के खिलाफ बरेली में भी आनलाइन ठगी का मामला दर्ज है। इसके बाद से आरोपित फरार चल रहा है।