मिली जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय चुनाव आयोग द्वारा उत्तर प्रदेश के एमएलसी चुनाव के वोटिंग के लिए 1st दिसंबर का दिन निश्चित किया है। जिसके बाद ही प्रदेश में चुनावी सरगर्मी भी बढ़ने लगी है ।
जिसको देखते हुए मेरठ मंडल के( शिक्षक वर्ग) के एमएलसी प्रत्याशी प्रोफेसर अरविंद कुमार सिंह ने भी अपनी तैयारियां सुरु कर दी और चुनाव की रणनीति बनाने के लिए अपने बीटा 2 के कार्यालय पर कार्यकर्ताओं की एक आवश्यक बैठक आयोजित की बैठक को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि
मैं पिछले एक दशक से शिक्षक हितों की लड़ाई लड़ रहा हूं ।लेकिन अब इसको मूर्तिरूप देने का समय आ गया है इशलिये मेरी सभी साथियों से अपील है आज से आप सब कमर कस कर तैयार रहें जिससे पिछले एक दशक से चले आ रहे आंदोलन को मूर्त रूप दिया जा सके बैठक में मौजूद सभी कार्यकर्ताओं ने तय किया कि कार्यकर्ता सभी 9 जिले के बूथ के सभी वोटरों से सम्पर्क करते हुए उन्हें प्रोफेसर अरविंद कुमार सिंह के पक्ष में मतदान करने का अनुरोध करेंगे। और उन्हें पोलिंग बूथ पर जाकर वोंट करने के लिए प्रेरित करेंगे इस अवसर पर प्रोफेसर अरविंद कुमार सिंह ,अनिल चेची , अरविंद कुमार , सोहन वीर राणा , वीर बहादुर सिंह , नंनुवा राम आदि मौजूद रहे ।
रामजी पांडे (टैप न्यूज इंडिया )