जयपुर.देवउठनी एकादशी के अबूझ सावे पर शहर में 3000 के करीब शादियां हुईं। शादियों में 100 से अधिक लोग मिलने पर पुलिस ने 6 शादियों में 25,000 रुपए के चालान काटे। एडिशनल पुलिस कमिश्नर राहुल प्रकाश ने बताया कि विद्याधर नगर, गलता गेट, आमेर, ब्रह्मपुरी और पश्चिम जिले में दो थाना क्षेत्रों में 25-25 हजार रुपए के चालान काटे हैं। अब 27 नवंबर से 30 दिसंबर तक बड़ी संख्या में शादियां हैं, निगरानी जारी रहेगी।
कोरोना फ्री रिश्ता भी निभाया
सगाई-टीका, चाक-भात के कार्यक्रम लोगों ने शादी से एक दिन पहले अपने घर पर ही रखे, जिसमें कुनबे के लोग ही शामिल हुए। बारात को दिन में ही बुला लिया गया। बारातियों को खाना खिलाकर भेज दिया। परिवार के लोगों ने शाम को तोरण, फेरे की रस्म की। 2 बजे प्रीतिभोज शुरू कर दिया, लोग आते गए और खाकर जाते रहे। इस तरह 300 से 500 लोगोंं की मौजूदगी रही, एक वक्त में 100 से कम मेहमान ही रहे। कार्ड बनाने वाले महेंद्र जैन ने बताया- ज्यादातर लोगों ने 21 और 51 कार्ड ही छपवाए हैं। कार्ड के फोटो शेयर किए हैं।