उझानी: अयोध्या प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में छात्र संसद शपथ ग्रहण समारोह हुआ। मंत्री परिषद चुनाव में नवनिर्वाचित उत्कर्ष ने प्रधानमंत्री और गगन ने सेनापति की शपथ ली। बच्चों ने प्रकाश के प्रतीक दीप प्रज्ज्वलित किए।
मुख्य वक्ता गायत्री परिवार के संजीव कुमार शर्मा ने कहा कि युवाशक्ति सशक्त और शुभ संकेतों से अपने व्यक्तित्व को गढ़े। जीवन का नया विधान लिखे। श्रेष्ठ विचारों की निर्मल धारा ही उदात्त और महान बनाएगी। दृढ़ इच्छाशक्ति, दृढ़ संकल्प को पूरा करती है।
अध्यक्षता कर रहीं समाजसेवी सुनीती अग्रवाल ने कहा कि श्रेष्ठ संस्कारों से जीवन प्रखर बनता है।
विशिष्ट अतिथि महिला सेवा समिति की प्रभा गोयल ने कहा बच्चे अपनी नैतिक जिम्मेदारियों को समझें। राष्ट्र को सुदृढ़ और सशक्त बनाएं।
संतोष कुमारी श्रवण कुमार अग्रवाल इंटर काॅलेज के प्रधानाचार्य विश्राम सिंह यादव ने छात्र संसद की उपयोगिता बताई। प्रधानाचार्य गंगा प्रसाद ने अतिथियों का परिचय कराया।
मंत्री परिषद चुनाव में नवनिर्वाचित उत्कर्ष सोलंकी ने प्रधानमंत्री, राम सोलंकी उपप्रधानमंत्री, गगन माहेश्वरी सेनापति, ध्रुव सिंह उपसेनापति इसके अलावा प्रिया ने वंदना, वैदिका सज्जा एवं स्वच्छता, अंश अनुशासन, हर्षित, अभिजीत ने वाहन, सर्वेंद्र खेलकूद, पायल विविध प्रतियोगिता, वंश जल व भोजन, सत्येंद्र विद्युत व ध्वनि, माधवी उत्सव व जयंती, अंजलि, माधवी पुस्तकालय व वाचनालय, हिमांशु व सूर्यांश चिकित्सा, करीना खोया पाया, हर्षिता पाठ्य सामग्री, पायल अतिथि स्वागत, हर्षित, गगन घोष, अंश विज्ञान, तेजस्वी सांस्कृतिक कार्यक्रम, पुनीत पुरस्कार समिति, समर्थ ने मीडिया व कम्प्यूटर प्रमुख के रूप में शपथ ली। गायत्री परिवार द्वारा सम्मानित किया गया।
शिक्षक प्रेमचंद्र ने सभी का आभार व्यक्त किया। संचालन राजेशकान्त ने किया। इस मौके पर प्रेमचंद्र, राजेश कान्त, प्रताप भानु, हरिहर, जाग्रति, पारस, संजय आदि मौजूद रहे।