मेरठ-सहारनपुर खंड से आम आदमी पार्टी समर्थित शिक्षक वर्ग के एम एल सी प्रत्याशी प्रो (डॉ) ए के सिंह के पक्ष में पार्टी कार्यकर्ताओ ने गौतमबुद्ध नगर जिले के प्रत्येक शिक्षक मतदाता के घर पहुंच कर संपर्क का जो लक्ष्य रखा था वह लगभग आखिरी चरण में है आज भी डोर टू डोर संपर्क अभियान जारी रहा।
गौतमबुद्ध नगर जिला महासचिव व पार्टी प्रवक्ता संजीव निगम ने बताया कि पार्टी का दिल्ली चुनावो में हर बार डोर टू डोर संपर्क अभियान सफलता का बड़ा माध्यम रहा है और फिर एम एल सी (शिक्षक वर्ग)चुनावो में तो बहुत ही सीमित मतदाता होते है कोरोना काल में एक या दो कार्यकर्ता ही अपने निवास के सेक्टर और आस-पास के सेक्टरों को कवर कर रहे है।
संजीव निगम व आप के ज्यादातर वरिष्ठ कार्यकर्ता शिक्षको के घर पहुंचकर प्रो(डॉ) ए के सिंह के पक्ष में वोट देने का आग्रह कर रहे है ज्यादातर शिक्षको ने इस बार बदलाव की बात दोहराई और कहा कि जो भी शिक्षको के सम्मान व उनके हितों का खयाल रखेगा उसी को सफलता मिलेगी।