कोंच(जालौन)-दीपावली पर्व को देखते हुये कोंच कैलिया नदीगांव में शांति समिति की बैठक आयोजित हुई बैठक में मौजूद लोगों को सम्बोधित करते हुये एसडीएम अशोक कुमार ने कहा कि सभी लोग शांति से त्यौहार को मनाये कोई भी बात ऐसी न करे जिससे किसी की भावनाओ को ठेस पहुँचे बिजली पानी की समस्या पर बोलते हुये उन्होंने कहा कि सम्बंधित विभागों को कहा गया है कि वह त्योहार के दिन आपूर्ति बहाल रखें वही उन्होंने लोगो से अपील की की वह सिर्फ ग्रीन पटाखे फुलझड़ी और अनार ही चलायें प्रदूषण फैलाने बाले पटाखों का प्रयोग कतई न करें बैठक में मौजूद बारूद विक्रेताओं ने कहा कि बगैर लाइसेंस के नगर में कई स्थानों पर पटाखों की विक्री की जा रही है जिससे इन्हें आर्थिक नुकसान पहुच रहा है कोतवाल इमरान खान ने कहा कि वह अबैध बारूद विक्रेताओं को चिन्हित कर उन पर कार्रवाई करेंगे इस दौरान कैलिया थानाध्यक्ष जे पी पाल नदीगांव आर के त्रिपाठी गल्ला व्यापर संघ अध्यक्ष अजय रावत काजी फहीम उद्दीन सुरेन्द्र वर्मा जगदीश बिहारी अनिल अग्रवाल देवी दयाल बीरेंद्र चौरसिया रमेश इरफान मुमताज मिर्जा आदि उपस्थित रहे है।
इंजी० असद अहमद
छोटा वाला पत्रकार ऋषि झा
बाबूराम पाल सौरभ झा