रामजी पांडे / फैक्ट्री मालिकों द्वारा मजदूरों की छंटनी/ नौकरी से निकाले जाने को ना रोकने, वेतन में बढ़ोतरी ना करने के खिलाफ देश के मजदूर संगठनों व केंद्रीय ट्रेड के संयुक्त आह्वान पर 26 नवंबर 2020 को देशव्यापी हड़ताल को गौतम बुध नगर में सफल बनाने के लिए ट्रेड यूनियनों के कार्यकर्ता जी जान लगाकर व्यापक पैमाने पर अभियान चला रहे हैं, जिसके तहत सोमवार 23 नवंबर 2020 को नोएडा फेस 1, फेस टू, फेस 3 व ग्रेटर नोएडा में अलग-अलग कई टीमों ने जमकर प्रचार किया और जगह-जगह नुक्कड़ सभा व पर्चा वितरण कर मजदूरों/ कर्मचारियों से हड़ताल में बढ़-चढ़कर शामिल होने की अपील किया प्रचार अभियान के दौरान मजदूरों ने ट्रेड यूनियन नेताओं को आश्वासन दिया कि वे उस दिन हड़ताल पर रहकर सरकार को अपना विरोध दर्ज कराएंगे।
प्रचार अभियान का नेतृत्व इंटक, एटक, हिंद मजदूर सभा, यूटीयूसी, ऐक्टू,सी.आई.टी.यू के नेता डॉक्टर के पी ओझा, मोहम्मद नईम, आरपी सिंह चौहान, रितेश झा, सुभाष, राम मिलन सिंह, सुधीर त्यागी, संतोष तिवारी, गंगेश्वर दत्त शर्मा, राम सागर, मुकेश राघव, विनोद कुमार, राम स्वारथ आदि ने किया।