नोएडा, सोमवार 30 नवंबर 2020 को दीदी की रसोई संस्था ने शिव नगरी झुग्गी बस्ती सेक्टर- 17, नोएडा महादेव मंदिर पर भंडारे का कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें सैकड़ों बच्चों, जरूरतमंदों गरीबों को भोजन का वितरण किया गया।
उपरोक्त कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में साइबर क्राइम थाना प्रभारी रीता यादव जी, राष्ट्रीय महिला आयोग उत्तर प्रदेश की अध्यक्ष विमला बाथम जी, बिजली विभाग के ओएसडी श्री अली अपाज मौजूद रहे
। दीदी की रसोई टीम ने उनका स्वागत कर उन्हें शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में बोलते हुए मुख्य अतिथि रीता यादव जी व विमला बाथम ने सामाजिक कार्यकर्ता दीदी की रसोई की संचालिका रितु सिन्हा व मजदूर नेता सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा और दीदी की रसोई की पूरी टीम द्वारा गरीबों की जनसेवा का कार्य करने के लिए भूरी भूरी प्रशंसा किया और पूरी टीम को सम्मानित करते हुए जन सेवा के कार्य में पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर दीदी की रसोई की टीम से मंजू शर्मा, भारती नेगी, मीना बाली, विनीता चौधरी,निशा, बबीता चौधरी, मदन प्रसाद, भरत डेंजर, संगीता चौधरी सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।