जसवंतनगरः प्रगतिशील समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष/क्षेत्रीय विधायक शिवपाल सिंह यादव ने कहा है कि वे जल्द ही क्रान्तिरथ लेकर पूरे प्रदेश के हर जिले मे जायेगे और उपेक्षित लोगो को साथ मिलाकर सडको पर संघर्ष करेगे तथा स्वाभिमान सम्मान के खिलाफ नही झुकेगे यह बात उन्होने छिमारा रोड पर एक निजी कार्यक्रम मे सम्मलित होकर अपने सम्बोधन मे कही उन्होने आगे कहा कि जसवंतनगर की जनता ने उन्हे लगातार पांच वार विधायक तथा तीस वर्षो से वे सहकारी वैक के अध्यक्ष रहे है और वे हमेशा किसानो का भला करते रहे वे जब लोक निर्माण विभाग के मंत्री थे तो जिन लोगो की समस्याओ के निपटारे के लिए उन्हे प्रार्थना पत्र दिया उनकी सडके कुल तुंरत बनवा दी गई उन्होने प्रदेश मे चौतीस सौ नये टयूवैल लगवाये उन्होने कहा कि अपनी सरकार मे किसानो को उनकी फसल के बदले समर्थन मूल्य भी ज्यादा दिलवाया उन्होने मोदी सरकार तथा उ0प्र0 सरकार पर निशाना सादते हुये कहा कि उन्हेने जो वादे किये थे उसपर वो खरे नही उतरे डीजल, पेट्रोल तथा बिजली के बिलो पर लगातार पैसे वढ रहे है तथा सरकार अपनी गलत निर्णय कानून बनाकर निजीकरण कर रही है उद्योगपतियो को वढावा दे रही है उसे गरीबो व किसान की चिंता नही है हर जगह भ्रष्टाचार है विद्युतबिलो के बकायेदारी के नाम पर अधिकारियो द्वारा छापेमारी कर बसूली की जा रही है उन्होने आगे कहा कि उनकी अगर सरकार बनी तो 65 वर्ष के गरीबो को तथा जो नये बकील बनकर तैयार होगे व साहितकारो व पत्रकारो को भी पैंसन देने का काम करेगे उन्होने आगे कहा कि क्रान्तीरथ लेकर पूरे प्रदेश मे निकलेगे और गैर भाजपावाद की सरकार बनाने का काम करेगे उन्होने कहा कि समाजवादी पार्टी के मुखिया से भी एक साथ होने का प्रस्ताव रखा था मगर एक वर्ष बीत गया है अभी तक उन्हे कोई जवाब नही मिला है अव मैनुपरी, कन्नौज तथा इटावा की जनता जो फैसला करेगी मे उसका फालन करूआ और स्वाभिमान के लिए संघर्ष करता रहूगा इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख लोगो मे महाबीर सिंह यादव, रघुराज शाक्य, ब्लाक प्रमुख अनुज मोंटी यादव, कर्मराम सिंह, खन्ना यादव, अनिल प्रताप सिंह, अजेन्द्र गौर, चंदगीराम, राहुल गुप्ता, महाबीर सिंह, सुनील यादव, सुनील मिश्रा, तथा रामबीर सिह यादव, बबलू शाक्य, अरविद वघेल, आदि उपस्थिति रहे।