सिरौलीगौसपुर बाराबंकी महाभारत कालीन तीर्थ स्थल पारिजातधाम बरौलिया के पारिजात वृक्ष व उसके प्रांगण की देखभाल व सुरक्षा में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर जनहित एकता संगठन के संस्थापक अकबर शाह ने अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया शासन के निर्देश पर पहुंचे वन क्षेत्राधिकारी को ज्ञापन देने के बाद मिले आश्वासन के पश्चात धरना समाप्त हो गया
जनहित एकता संगठन के संस्थापक अकबर शाह ने दिए गए ज्ञापन में कहा है कि पारिजात वृक्ष व उसका प्रांगण वन विभाग के अंतर्गत होने के कारण वन विभाग द्वारा समय-समय पर साफ सफाई व उचित देखरेख प्रांगण में स्थित झूले लैट्रिन कैंटीन आदि की उचित व्यवस्था देखरेख की जाए यदि पारिजात वृक्ष की व उसके प्रांगण की देखरेख व व्यवस्था वन विभाग करने में सक्षम नहीं है तो उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अपने अधीन करते हुए उचित देखरेख व उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने पारिजात प्रांगण में वन विभाग द्वारा नर्सरी का कार्य किया जा रहा है जिसे बंद कर प्रांगण में स्वच्छता व सुंदरता स्थापित की जाए पारिजात वृक्ष प्रांगण में एक स्थाई सफाई कर्मचारी की व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा समीप में चल रहे भट्ठे को बंद कराए जाने के संबंध में उप जिलाधिकारी के निर्देश पर पहुंचे कानूनगो राकेश कुमार तिवारी तथा वन क्षेत्राधिकारी सुबोध कुमार शुक्ला को ज्ञापन सौंप कर मिले आश्वासन के बाद संगठन का धरना समाप्त हो गया ।
इस अवसर पर नंदकिशोर यादव परिक्रमा प्रसाद शुक्ला अंकित कुमार अजय कुमार नंद राम बद्री प्रसाद वन विभाग से उपक्षेत्राधिकारी दिलीप कुमार गुप्ता वन दरोगा अवनीश द्विवेदी वन मुंशी मिश्रीलाल आदि मौजूद रहे ।