दिलीपपुर /प्रतापगढ़ स्वदेशी जागरण मंच के संस्थापक राष्ट्रऋषि दत्तोपंत ठेंगड़ी जी के जन्मशताब्दी वर्ष 10 नवंबर 2019 से 10 नवंबर 2020 के उपलक्ष्य में स्वदेशी जागरण मंच प्रयाग विभाग पूर्वी उत्तर प्रदेश के द्वारा समाज में स्वदेशी, स्वरोजगार, समरसता, समता और बंधुता के भाव को जागृत करते हुए राष्ट्र को आत्मनिर्भर एवं स्वावलंबी बनाने के लिये जन-जागरण कर संकल्प दिलाने हेतु महात्मा बुद्ध की साधना स्थली कौशांबी से पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयन्ती 25 सितम्बर से प्रारम्भ होकर 10 नवम्बर को महर्षि भारद्वाज आश्रम प्रयागराज तक प्रस्तावित 45 दिवसीय स्वदेशी पदयात्रा कौशाम्बी, प्रतापगढ़, अमेठी, सुल्तानपुर जनपदों के विभिन्न गांवों, बाजारों का भ्रमण कर जन-जागरण करते हुये दिलीपपुर पहुची ।
उक्त यात्रा में मुख्य राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक व स्वदेशी जागरण मंच उत्तर प्रदेश उत्तराखण्ड के क्षेत्रीय संगठन मन्त्री तथा विचार विभाग प्रमुख अजय जी का स्वदेशी जागरण मंच जिला कार्यसमिति सदस्य कौशलेंद्र पति त्रिपाठी के नेतृत्व में माल्यार्पण कर स्वदेशी मिट्टी का गुल्लक भेंट कर जोरदार स्वागत किया गया । इसके बाद बाजार भ्रमण कर लोगो को स्वदेशी सामान प्रयोग करने के लिए जागरूक किया चौराहे पर चीनी राष्ट्रपति व विदेशी वस्तुओं का पुतला दहन किया गया। इस अवसर पर जिला संयोजक दत्तात्रेय पांडेय प्रयागराज विभाग प्रचारक बृजेन्द्र शुक्ला अनिल पांडेय एडवोकेट धर्मेश तिवारी अंशुमान सिंह अवधेश पांडेय बाबुल पटेल अनिल पांडेय पंकज दुबे अशुल्क दास महराज बबलू पांडेय सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे ।