दिलीपपुर /प्रतापगढ़ नवरात्रि दशहरा दीपावली त्योहार को देखते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग को ग्रामीण क्षेत्र की बाजारों में खाद्यान्न गुणवत्ता की जांच की याद आ ही गई। आज मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रदीप कुमार राय ने टीम के साथ दिलीपपुर बाजार में किराना की दुकान व मिष्ठान भंडार पर छापेमारी की जिसकी सूचना होते ही बाजार के किराना व्यापारी व मिष्ठान की दुकान चलाने वाले कई दुकानदार दुकान बंद कर भाग खड़े हुए । टीम ने खाद्य गुणवत्ता की जांच की जिसमे गोपाल किराना स्टोर पर मखाना लावा व बद्री किराना स्टोर पर बेसन का नमूना सील कर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा । इस दौरान मिलावटखोरों में हड़कंप मचा रहा। खाद्य सुरक्षा टीम के निरीक्षण की सूचना लीक होने से आखिर मिलावटखोरों पर कैसे कसेगा शिकंजा जांच टीम सिर्फ खाना पूर्ति करके वापस लौट जाती है
खाद्य पदार्थो में मिलावट और नकली खाद्य पदार्थ दिलीपपुर समेत पूरे जनपद के लोगों के जीवन के लिए खतरा बनी हुई है। टीम में जांच नमूना अधिकारी अंजनी मिश्रा संजय तिवारी राकेश कुमार सम्मिलित रहे ।