गोला गोकर्णनाथ। आज दिनांक 31.10.2020 को नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष श्रीमती मीनाक्षी अग्रवाल ने राष्ट्रीय एकता दिवस पर देष की एकता, अखण्डता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर माल्यार्पण कर शपथ दिलाई।
नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीनाक्षी अग्रवाल, अधिषासी अधिकारी श्री प्रदीप नारायण दीक्षित ने लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण किया। पालिकाध्यक्ष ने कहा कि आधुनिक भारत के निर्माता प्रथम गृहमंत्री लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की आज जयंती है। उन्होंने देष में एकता बनाए रखने के लिए 562 रियासतों को भारत संघ में विलय कराया। इनके योगदान को देष कभी भुला नहीं पाएगा।
नगर के श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर, महर्षि वाल्मीकि मंदिर, षिव मंदिर सहित नगर के प्रमुख मंदिरों पर विषेष साफ सफाई कराते हुए विद्युत लड़ियों से सजाया गया। शिव मंदिर को सेनिटाइज कराया गया। श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर, महर्षि वाल्मीकि मंदिर पर महर्षि वाल्मीकि रामायण सुन्दरकाण्ड का पाठ कराया गया।
इस अवसर पर अधिषासी अधिकारी प्रदीप नारायण दीक्षित, पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अरविंद पाण्डेय, सफाई एवं स्वास्थ्य निरीक्षक संदीप कुमार वर्मा, श्रीषचंद त्रिपाठी, अमित श्रीवास्तव, अजय कुमार वर्मा, विवेक पाण्डेय मोहित गिरि, अवधेष कुमार, संजीव कुमार, शिवम सिंह, अशोक कुमार, प्रभात श्रीवास्तव, महेंद्र वर्मा रितेष कुमार, रवि कुमार, करुणाकान्त, मुन्नी त्रिपाठी, मीरा मिश्रा, माया देवी आदि मौजूद रहे।
----------
राष्ट्रीय एकता शपथ-
‘‘...मैं सत्य निष्ठा से शपथ लेता हूं कि मैं राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करूंगा और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का प्रयत्न करुंगा. मैं यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहा हूं. जिसे सरदार वल्लभ भाई पटेल, उनकी दूरदर्शिता और कार्यों द्वारा संभव बनाया जा सका. मैं अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुरक्षित करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्य निष्ठा से संकल्प करता हूं.’’ भारत माता की जय
डिस्टिक इंचार्ज
कमलेश कुमार