भारत जागरूक नागरिक संगठन ने नोएडा में बढ़ते प्रदूषण के खतरे को देखकर सेक्टर 74 के अथॉरिटी पार्क में दुर्गा अष्टमी और नवमी के अवसर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम किया l संगठन के अध्यक्ष शैलेंद्र वर्णवाल ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से नोएडा में प्रदूषण स्तर बढ़ गया है l इसीलिए संगठन ने दुर्गा अष्टमी और नवमी के अवसर पर मां दुर्गा की आराधना के साथ-साथ वृक्षारोपण कार्यक्रम करने का निर्णय लिया l इस कार्यक्रम का उद्देश्य प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ-साथ नोएडा वासियों को भी सचेत करना था कि वे प्रदूषण बढ़ाने वाले कारकों का उन्मूलन करें l प्रदूषण बढ़ने से स्वसन संबंधी बीमारियां दमा अस्थमा के खतरे बढ़ जाते हैं l
करोना के कारण कई सोसायटीओं में दुर्गा पूजा का पंडाल नहीं लग रहे हैं l इसलिए दुर्गा मां की आराधना करते हुए आज के अष्टमी नवमी दिन को वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया l आज के कार्यक्रम में शैलेंद्र वर्णवाल विभूति सक्सेना दया शंकर पांडे ( कांग्रेस महासचिव) हेबर नैनथल (कॉन्ग्रेस सेवादल सचिव)आरणी राय वर्णवाल कुंदन श्रीवास्तव आदि बड़े संख्या में लोग उपस्थित रहे l कार्यक्रम के उपरांत जूस एवं बिस्किट वितरित किए गएl