नोएडा माडर्न स्कूल सेक्टर 11 नोएडा में आज सुबह 11 बजे स्कूल में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं के अभिभावकों ने पेरेंट्स एकता मंच के बैनर तले स्कूल की मनमानी फीस के खिलाफ प्रदर्शन किया प्रदर्शन में शामिल हो कर आम आदमी पार्टी ने अभिभावकों की माँगो का समर्थन किया है पेरेंट्स एकता मंच व आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियो ने स्कूल के प्रधानाचार्य नीरज अवस्थी से मुलाकात की। मुलाकात में पेरेंट्स एकता मंच के अध्यक्ष रणधीर कुमार सिंह ने अभिभावकों की मांगों का एक पत्र प्रधानाचार्य को सौपते हुए कहा कि इस कोविड काल मे पेरेंट्स के बिगड़ती आर्थिक स्थिति का हवाला देते हुए पिछले महीनों की स्कूल फीस माफ करने व आगे की फीस किस्तो में लेने का अनुरोध किया।
स्कूल प्रधानाचार्य ने शीघ्र ही स्कूल चैयरमैन सुशील जैन के साथ बैठक करवा कुछ हल निकलने का भरोसा दिया।प्रदर्शन में आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष भूपेंद्र जादौन ने मांग की कि दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की सरकार की तरह यहां भी शिक्षा के क्षेत्र में व्यवस्था होनी चाहिए । प्रदर्शन में काफी संख्या में बच्चों के पेरेंट्स व आम आदमी पार्टी के जिला महासचिव संजीव निगम,नोएडा महानगर अध्यक्ष प्रशान्त रावत,डीसी बेलवाल, श्री रामभगत ,जिला कार्यकारिणी सदस्यों में जयकिशन जैसवाल, जबर सिंह कैंथुरा,अब्दुल माज़िद सहित हरिओम,शिव मौर्य उपस्थित रहे।