आज नोएडा के सेक्टर 74 के सुपरटेक केपटाउन सोसाइटी में साइंस एंड मैथ्स ओलंपियाड के विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया गया lइस कार्यक्रम के आयोजक भारत जागरूक नागरिक संगठन के अध्यक्ष शैलेंद्र वर्णवाल ने बताया कि आज साइंस एंड मैथ्स ओलंपियाड का समापन दिवस था l वह हर साल मैथ एंड साइंस ओलंपियाड का आयोजन करते हैं l यह निशुल्क होता है l इस ओलंपियाड का मकसद सभी बच्चों को समान अवसर उपलब्ध कराना है, तथा जरूरतमंद बच्चों को यथासंभव मदद करना l
इस अवसर पर मुख्य अतिथि विक्रम सेठी( महानगर कांग्रेस सेवादल नोएडा अध्यक्ष) जी थे उन्होंने बच्चों को शिक्षा एवं सेवा का महत्व समझाया l सभी विजेता प्रतिभागी को ट्रॉफी सर्टिफिकेट गिफ्ट एवं पूरे सिलेबस का फाउंडेशन कोर्स का स्टडी मटेरियल दिया गया l मदन झा जी ने बच्चों को व्यवहारिक ज्ञान की सीख दी l
आज के कार्यक्रम में शैलेंद्र वर्णवाल विक्रम सेठ जी मदन झा, माधुरी झा आरणी,खुशी राय वर्णवाल मोनिका निशी गौरव सिद्धार्थ आदि काफी बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे l