हमीरपुर.किसी शख्स के यहां यदि बच्चा जन्म ले तो खुशियों का इजहार करना स्वाभाविक है। लेकिन, जब कोई बेजुबान (जानवर) बच्चे को जन्म दे और बधाई गीत गाए जाएं, ढोलक की थाप पर लोग थिरके तो यह घटना खबर बन जाती है। कुछ ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में देखने को मिला। यहां एक व्यक्ति के यहां उसकी पालतू कुतिया ने पांच बच्चों को जन्म दिया तो पालक की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उसने भोज का आयोजन कराया। जिसमें पूरे गांव के लोग शामिल हुए। पिल्लों के साथ सेल्फी भी खिंचाई गई।
यह मामला राठ कोतवाली क्षेत्र के सिकंदरपुरा मोहल्ले का है। यहां रहने वाले संतोष सैनी पशु प्रेमी हैं। उन्होंने कुतिया पाल रखा है। उसने एक साथ पांच पिल्लों को जन्म दिया। इस खुशी का इजहार करने के लिए संतोष ने भोज कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें मोहल्ले भर के लोग शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान ढोलक-मंजीरे की थाप पर लोग जमकर थिरके। संतोष ने कुआं पूजन की रस्म भी निभाई। इस दौरान लोग कुत्तों के साथ सेल्फी लेते भी दिखाई दिए। संतोष सैनी ने कहा कि मैंने कुआं पूजन कराया। 100 लोगों के लिए खाने का इंतजाम कराया था।