सवाई माधोपुर/ गंगापुर सिटी @रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। गुर्जर आरक्षण को लेकर पीलूपुरा के अड्डा गांव मे शनिवार को गुर्जर आरक्षण आक्रोश महापंचायत हुई ।इस महापंचायत में आरक्षण संघर्ष समिति के कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला सहित हजारों की संख्या में राजस्थान के कोने कोने से गुर्जर समाज के लोग शामिल हुए ।
इस महापंचायत में गुर्जर समाज ने अपनी ताकत दिखाने के लिए भारी भीड़ जुटाई।समाज के प्रथम पंक्ति के लोगों की मौजुदगी में आंदोलन की रूपरेखा तय की गई।जिसमें राज्य की गहलोत सरकार को 13 दिन का अल्टीमेटम दिया गया।अगर निश्चित समयावधि में मांगे नहीं मानी गई तो 1 नवंबर को पुनः अड्डा पीलूपुरा में महापंचायत होंगी।1 नवंबर को गुर्जर आंदोलन की शुरुआत होंगी।
अखिल भारतीय युवा गुर्जर महासभा के जिला अध्यक्ष मनोज कुमार गुर्जर कुनकटा ने बताया कि एमबीसी वर्ग की पांच अत्ति पिछड़ी जातियां करीब 15 वर्षों से अन्य समाजो की तरह शिक्षा और रोजगार की मुख्यधारा में आने के लिये आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलित है कई आंदोलन किये है आंदोलनों में काफी जंन और धन का नुकसान भी झेला है 73 कलेजे के टुकडे शहीद भी हुये है मगर सरकारों की हठधर्मिता से हमे आजतक भी सम्पूर्ण आरक्षण नही मिल पाया है, 2018 के विधान सभा चुनाव के चुनाव घोंषणा पत्र में कांग्रेस पार्टी के जनघोषणा पत्र में जो वादा किया था वो पूरा करे,राज्य सरकार द्वारा 2011 में किये समझौते के तहत सभी भर्तियों में 4% रिज़र्व रखे गए पदों का बैकलॉग देने का मौखिक और लिखित वादा भी किया गया था, आखरी बार मलारना रेल रोको आंदोलन हुआ था काफी दिन बाद सरकार झुकी और संघर्ष समिति और मंत्रिमण्डलीय समिति के मध्य सभी नई और पुरानी भर्तियों में बैकलॉग और नियुक्ति प्रक्रिया की भर्तियों में युवाओं को नियुक्ति देने का समझौता 13.02.2019 को हुआ वो सरकार लागू करे ।अन्यथा गुर्जर समाज 1 नवंबर को आंदोलन की शुरुआत करेंगा।
गुर्जर समाज ने अपनी प्रमुख मांगे प्रक्रियाधीन भर्ती व बैकलॉग 35 हजार नियुक्तियां,तीन शहीदों को मुआवजा व नौकरी,मलारना आंदोलन समझौते की पालना,मुकदमे वापसी,1252 का नियमतिकरण,देवनारायण योजना सहित समाज की प्रमुख मांगो को पूरी करने के लिए सरकार को 13 दिन का समय दिया है।अगर सरकार ने समाज की मांगों को नही मानी,मांगो का समाधान नहीं किया तो समाज आंदोलन को उतरेगा।
इस दौरान आरक्षण संघर्ष समिति सदस्य,गुर्जर नेता रामकेश छंगा, अखिल भारतीय युवा गुर्जर महासभा जिला अध्यक्ष मनोज कुमार गुर्जर कुनकटा,श्रीमोहर पटेल आस्ट्रोली,युवा नेता नवल दनगस,पूर्व सरपंच कप्तान रेंडायल,नरेंद्र हरसाना,सतवीर गुर्जर,वीरेन्द्र धावाई,एडवोकेट राजेश गुर्जर, एस.पी.बरियारा,पिन्टू चेची, राकेश चेची,राजेश बैंसला, सहित सैकड़ों की संख्या में भाग लेने पहुंचे।