सवाई माधोपुर /गंगापुर सिटी@ रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। गंगापुर सिटी से सैकड़ों भाजपाइयों ने पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर के नेतृत्व में जिला मुख्यालय सवाई माधोपुर पहुंच कर भाजपा पदाधिकारीयों एवं कार्यकर्ताओं के साथ राजस्थान कांग्रेस की जन विरोधी सरकार के खिलाफ बिगुल बजाते हुए जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। भाजपाइयों ने महिला उत्पीड़न के बढ़ते अपराधिक मामले, जिनमें महिलाओं व बेटियों के साथ दिन-प्रतिदिन हो रही दुष्कर्म की घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से धरना प्रदर्शन भी किया ।
भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया के आह्वान पर संपूर्ण राजस्थान में सभी जिला मुख्यालयों पर वर्तमान राजस्थान कांग्रेस सरकार में महिलाओं पर बढ़ते अपराध एवं दुराचार के बढ़ते मामलों के विरोध में हल्ला बोल कार्यक्रम के अंतर्गत धरना, प्रदर्शन एवं ज्ञापन कार्यक्रम आयोजित किए गए।
भाजपा मीडिया प्रभारी मनोज कुनकटा ने बताया कि इसी कड़ी में पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर के नेतृत्व में गंगापुर शहर,ग्रामीण,वजीरपुर, तलावड़ा मंडल,युवा मोर्चा,महिला मोर्चा व अन्य मोर्चो,बूथ अध्यक्ष,शक्ति केंद्र संयोजक सहित सैकड़ों पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन एवं ज्ञापन कार्यक्रम में भाग लिया।
पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस शासन में कानून-व्यवस्था पूर्णतया जर्जर हो चुकी है जिस पर गहलोत सरकार का कोई नियंत्रण नहीं है। प्रदेश में गुंडाराज पनप रहा है। महिलाओं के साथ अत्याचार चरम पर है, आमजन डर के साये में जीने को मजबूर हैं लेकिन सरकार बेफिक्र होकर चिरनिद्रा में सोयी हुई है।
साथ ही उन्होंने कहा कि बारां जिले में हुई रेप की घटना के मामले में मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए बयान को निन्दनीय बताया बिगत कुछ माह में राजस्थान के कई जिलों में दलित व अन्य वर्ग की लड़कियों,महिलाओं के साथ हुई बलात्कार,रेप व गैंगरेप की बढ़ती घटनाओं के कारण संपूर्ण राजस्थान महिला उत्पीड़न मामलों में तृतीय स्थान पर आ चुका है यह इस सरकार की नाकामी का एक बड़ा उदाहरण है।
भाजपा मीडिया प्रभारी मनोज कुनकटा ने बताया कि
प्रदेश मंत्री जितेन्द्र गोठवाल,पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर,जिला प्रभारी नारायण मीना,जिला अध्यक्ष डॉ भरतलाल मथुरिया, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष सत्यनारायण धाकड़, भाजपा नेता श्रीमती आशा मीणा ,जिला महामंत्री मनोज बंसल, रामसिंह खटाना,वीरू पुजारी,सवाई सिंह राजावत,पुखराज सलेमपुर,उदयसिंह गुर्जर,भाजपा युवा नेता मनोज कुनकटा,गोपाल धामोनिया,मेघराज सैनी,नारायण महावर,जगदीश गिरी,सूरजमल जाट,उमर गद्दी ,चिरंजी लोधा,वीरू बजाज,दिलीप पंवार,विष्णुकांत दीक्षित,गौरव गर्ग,चिरंजी लोधा, राजेन्द्र गुर्जर,जीतराम माली,सतवीर चौहान,नरेंद्र हरसाना,संदीप सिंह,धनेश शर्मा सहित अन्य भाजपाई मौजूद रहे।