विभिन्न कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रमों में शामिल होने हेतु जागरूकता अभियान आयोजित



भैरवाँ (शक्ति नगर) ग्राम पंचायत मिसिरा स्थित भैरवाँ में एनसीएल कृष्ण शीला परियोजना के सीएसआर द्वारा *"विभिन्न कौशल प्रशिक्षण"* कार्यक्रम का आयोजन किया गया 
            जिसका मुख्य उद्देश्य हैं कि. भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी एन०सी०एल द्वारा खनन क्षेत्र मे स्थानीय बेरोजगार युवाओं के लिए विभिन्न कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रमों का संचालन करने के लिए *Skil council for mining sector* (scms), खनन क्षेत्र के लिए कौशल परिषद को अधिकृत किया हैं,  
            जिससे की युवाओं को रोजगारपरक कौशल को बढ़ावा मिले अथवा बढ़ाया जा सके और साथ ही *"राष्ट्रीय कौशल योग्यता दिशानिर्देश"* के अनुसार प्रमाणित किया जा सके।इस रोजगार प्रशिक्षण कार्यक्रम में भैरवाँ गाँव के युवाओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला, जिसमे छात्र अंकित पान्डेय, आर्यन पान्डेय, शिवाकांत, आकाश, दशरथ, विवेक पान्डेय, अभिषेक, शुभम, दीपक पान्डेय, राहुल पान्डेय आदि छात्रों की मौजूदगी रही।

इस मौके पर कृष्ण शीला क्षेत्र से सीएसआर अधिकारी ओमवीर सिंह जादौन, संजय दूबे, व अतुल शुक्ला व ग्राम पंचायत प्रतिनिधि उपेन्द्र कुमार पान्डेय पंचायत सदस्य मौजूद रहें।