मांग पत्र पर सम्मानजनक समझौते की मांग को लेकर कर्मचारियों ने वाइब्राकॉस्टिंक कंपनी के गेट पर किया प्रदर्शन -गंगेश्वर दत्त शर्मा

नोएडा, श्रमिकों की सुविधाओं व वेतन बढ़ोतरी के लिए कर्मचारियों/ यूनियन द्वारा दिए गए मांग पत्र पर सम्मानजनक समझौते की मांग एवं अन्य श्रम समस्याओं के समाधान करवाने की मांग को लेकर बहुराष्ट्रीय कंपनी मैसर्स- वाइब्राकास्टिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड बी 190 फेस टू नोएडा के कर्मचारियों ने वाइब्राकास्टिक इंप्लाइज यूनियन "सीटू" के बैनर तले कंपनी के गेट पर प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन को संबोधित करते हुए यूनियन के महामंत्री व सीटू जिला अध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा ने कहा कि कंपनी प्रबंधक यूनियन द्वारा प्रस्तुत मांग पत्र दिनांक 06-01-2020 पर सम्मानजनक समझौता करें और कंपनी प्रबंधकों द्वारा किए जा रहे अनुचित श्रम आचरणों पर रोक लगा कर श्रम व कारखाना कानूनों के तहत मिलने वाली समस्त विधिक सुविधाएं कर्मचारियों को उपलब्ध कराएं। साथ ही उन्होंने प्रबंधकों को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि उनकी मांगे नहीं मानी गई तो संस्थान के गेट पर प्रतिदिन धरना प्रदर्शन होता रहेगा। 
धरना प्रदर्शन को सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा, के साथ-साथ सीटू जिला सचिव विनोद कुमार, कोषाध्यक्ष रामस्वारथ यूनियन के अध्यक्ष हुकुम सिंह, वरिष्ठ यूनियन नेता प्रदीप झा, सुदेश राघव, सुनील पंडित, राकेश कुमार, मदन पाल, अंकुश कुमार, अरुण शर्मा, लोकेश कुमार, सुमंत कुमार, अमन, जगदीश चंद्र, सतवीर सिंह, देवेंद्र सिंह, गौरव कुमार, लव कुश, भूपेंद्र सिंह आदि ने संबोधित किया।