एनसीडी कार्यक्रम के अंतर्गत हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के पर दिया गया प्रशिक्षण शिविर आयोजित

 
सवाई माधोपुर@ रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर्स पर आयोजित किए जा रहे एनसीडी कार्यक्रम के अंतर्गत प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में समस्त हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर्स के पीएचएस व डाटा एंट्री ऑपरेटर मौजूद रहे।
प्रशिक्षण में सभी को जानकारी दी गई कि सभी हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर्स में एमओ पोर्टल, सीपीएचसी पोर्टल पर एंट्री की जाए। एनसीडी के अंतर्गत आशाओं द्वारा जो भी स्वास्थ्य सर्वे किए जा रहे हैं उन्हें पोर्टल पर ऑनलाइन फीड किया जाए। साथ ही सभी को जानकारी दी गई कि आशाओं द्वारा किए जा रहे सर्वे में कार्यक्रम के अंतर्गत 30 से अधिक उम्र के लोगों का स्वास्थ्य सर्वे किया जा रहा है ताकि उनमें एनसीडी के लक्षणों का पता लगाया जा सके। इन सर्वे को प्रतिदिन सीपीएचसी पोर्टल पर अपलोड किया जाए।
प्रशिक्षण में जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुधीन्द्र शर्मा, जिला नोडल अधिकारी नवल किशोर अग्रवाल, अर्बन कार्यक्रम प्रबंधक विनोद शर्मा, सांख्यिकी अधिकारी अजय शंकर बैरवा व एनसीडी जिला समन्वयक मनोज शामिल रहे।