सवाई माधोपुर/ खंडार @ रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा।भारतीय जनता पार्टी राजस्थान राज्य प्रशिक्षण विभाग द्वारा आयोजित होने वाले मंडल प्रशिक्षण वर्ग के सफल आयोजन को लेकर मंगलवार को खंडार उपखंड क्षेत्र के छाण कस्बा स्थित कैलाश गुप्ता के निज आवास पर भारतीय जनता पार्टी छाण मंडल की प्रशिक्षण आयोजन समिति ( टोली) एवं मंडल पदाधिकारीयों तथा शक्ति केंद्र से जुड़े कार्यकर्ताओं की बैठक भाजपा छाण मंडल अध्यक्ष अजीत सिंह शेखावत की अध्यक्षता में आहूत की गई। इस अवसर पर मंडल प्रभारी श्रीमती गीता सैनी एवं मंडल प्रशिक्षण प्रवासी व भाजपा जिला मंत्री हरी प्रसाद गुप्ता भी उपस्थिति थे।
इस बैठक में तय किया गया कि भारतीय जनता पार्टी छाण मंडल का दो दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण वर्ग दिनांक 27 अक्टूबर 2020 से 28 अक्टूबर 2020 तक अयोज्य है। प्रशिक्षण वर्ग हेतु पाली ब्रिज के पास 17 मील स्थित प्रिंसेस मैरिज गार्डन को प्रशिक्षण स्थल के रूप में सुनिश्चित किया गया है। बैठक में प्रशिक्षण वर्ग सफलतापूर्वक आयोजित कर संपन्न कराने हेतु अन्य व्यवस्थाओं के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं से संपर्क कर उनका सहयोग भी मांगा गया है।
इसके लिए आगामी दिनों में बैठक रखने का निर्णय भी हुआ , जिसमें 10 बिंदुओं के विषय पर तथा प्रशिक्षण में वक्ताओं के चयन पर विचार विमर्श किया जाएगा। इस अवसर पर कैलाश चंद गुप्ता, रामप्रसाद जी सैनी, घासीलाल जी बेरवा, दशरथ सिंह जी गुर्जर, रघुनंदन जी जांगिड़, रामहरि जी जाट, महेंद्र सिंह जी, रामजी लाल जी गुर्जर,रमाकांत जी शर्मा, प्रहलाद जी गुर्जर, हरिशंकर जी सेन, घासी लाल जी, शैलेंद्र सिंह जी, रूप सिंह जी गुर्जर, मुरारी लाल जी वैष्णव, लटूर जी माली, शंकर लाल जाट, योगेश जी गर्ग सहित अनेक भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भी मौजूद थे