समस्याओं के समाधान एवं नियमितीकरण के लिए विद्यार्थी मित्र ग्राम पंचायत सहायकों ने लगाई गुहार
सवाई माधोपुर @रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। राजस्थान विद्यार्थी मित्र पंचायत सहायक संघ सवाई माधोपुर की ओर से बुधवार को समस्याओं के निराकरण एवं नियमितीकरण की मांग को लेकर उपखंड मुख्यालय बौंली पर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। संघ के जिलाध्यक्ष हेमराज दीक्षित के नेतृत्व में एक सिस्टर मंडल द्वारा प्रदेश व्यापी समस्याओं से संबंधित ज्ञापन जोकि मुख्यमंत्री महोदय राजस्थान सरकार को लिखा गया है। उसे बौंली उपखंड अधिकारी को सौंपा गया। जिलाध्यक्ष दीक्षित ने बताया कि पूरे जिले में हमारी मांगों को लेकर एक साथ ज्ञापन दिया गया है। ताकि समय रहते हैं सरकार हमारी समस्याओं का निराकरण कर सकें। ज्ञापन में विद्यार्थी मित्र पंचायत सहायकों को नियमित करने की मूलभूत मांग की गई है। दीक्षित ने यह भी कहा कि सर्वप्रथम राजस्थान सरकार का बहुत-बहुत आभार इतने वर्षों से न्याय मांग रहे पंचायत सहायकों के साथ प्रदेश समस्त संविदा कर्मियों को अपना समझा, आपके द्वारा घोषणा पत्र में किए गए वादे के मुताबिक अल्प मानदेय भोगी कर्मियों को नियमित करने के लिए जो कमेटी गठित की गई है, वो एक ऐतिहासिक निर्णय लेने के करीब पहुंच चुकी है। अतः कमेटी के सभी सदस्यों को बहुत-बहुत आभार कांग्रेस सरकार ने विधानसभा चुनाव से पूर्व अपने घोषणा पत्र में क्रमांक 15 के बिंदु संख्या और 10(3) के अनुसार ग्राम पंचायत सहायकों को नियमित करने का उल्लेख किया है। ज्ञापन देने वालों में शिवराज गुर्जर, ब्लॉक अध्यक्ष वीर सिंह गुर्जर, संतोष दिक्षित गीता पाटीदार ,शिव प्रसाद शर्मा ,कमल प्रसाद शर्मा, मोहन गुर्जर, कैलाश बैरवा, विनोद शर्मा, प्रदीप खंडेलवाल व मुकेश प्रजापत सहित कई पंचायत सहायक/विद्यार्थी मित्र भी उपस्थित थे