नोएडा, बिजली सहित सभी जन सुविधाएं उपलब्ध करवाने की मांग पर रविवार 11 अक्टूबर 2020 को ग्रामीण विकास समिति ने सोरखा एक्सटेंशन कॉलोनी, विष्णु नगर कॉलोनी, गणेश नगर कॉलोनी में जनसंपर्क/ सदस्यता अभियान चलाया उक्त अभियान के दौरान हुई बैठकों को संबोधित करते हुए ग्रामीण विकास समिति के संयोजक गंगेश्वर दत शर्मा ने कहा कि हिंडन नदी पुस्ता के साथ-साथ बसी दर्जनों कालोनियों में आज तक बिजली तक नहीं है और ना ही सड़क, नाली, सीवर, पानी, साफ सफाई की व्यवस्था है शासन-प्रशासन की लगातार डूब क्षेत्र के नाम पर की जा रही उपेक्षा से इस क्षेत्र में बसे लाखों नागरिक नारकीय जीवन जीने को मजबूर है बिजली व नागरिक सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग को लेकर ग्रामीण विकास समिति ने कई बड़े-बड़े आंदोलन कर चुकी है। अधिकारी/ जनप्रतिनिधियों ने बार-बार आश्वासन दिए जाने के बाद भी स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है इसलिए ग्रामीण विकास समिति ने अपने संगठन को मजबूत व विस्तार कर नवंबर माह में बड़े आंदोलन का आगाज करेगी जिसकी तैयारी के लिए यह अभियान शुरू किया गया है।
जनसंपर्क/ सदस्यता अभियान का नेतृत्व व संबोधन ग्रामीण विकास समिति के वरिष्ठ नेता लाइक हुसैन, गोविंद सिंह, राजेश राठौर, दया शंकर पांडे, श्यामानंद झा, रामजी यादव, राम दुलारे राठौर, सोलंकी, अजय, सुदर्शन, गुड्डू, मनोज, गोपी, राजेश कुमार, पन्नालाल, सोनू, सुमन आदि ने किया।