बदायूँ रानी लक्ष्मीबाई प्रतिमा स्थापना समिति की एक आवश्यक बैठक समिति के सदस्य धीरज सक्सेना के जवाहरपुरी स्थित आवास पर वरिष्ठ सदस्य प्रताप सिंह आचार्य की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
बैठक में जनसहयोग से रानी लक्ष्मीबाई की प्रतिमा स्थापित करने की योजना तैयार करने के साथ ही 19 अक्टूबर 2020 को भूमि पूजन के कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया गया। बैठक में नगरपालिका परिषद बदायूँ की अध्यक्ष दीपमाला गोयल भी विशिष्ट रूप से उपस्थित रही।
इस अवसर पर स्थापना समिति अध्यक्ष राणा प्रताप सिंह ने कहा कि स्थापना समिति जनसहयोग से वीरांगना चौक पर रानी लक्ष्मीबाई की प्रतिमा स्थापित करने की योजना पर कार्य कर रही है। वीरांगना चौक शहर का सबसे भव्य चौक बनेगा । 10 अक्टूबर 2020 को भूमि पूजन का कार्यक्रम कोविड 19 के दिशा निर्देशो को ध्यान में रखते हुए आयोजित किया जायेगा। भूमि पूजन कार्यक्रम में नगर विकास मंत्री महेश चंद्र गुप्ता, सांसद आंवला धर्मेंद्र कश्यप, सांसद बदायूं डॉ संघमित्रा मौर्य, सदस्य विधान परिषद डॉ जयपाल सिंह व्यस्त, जनपद के समस्त विधायकगण, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रीती सागर,, नगरपालिका परिषद अध्यक्ष बदायूं दीपमाला गोयल, जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ की गरिमामयी उपस्थिति के साथ ही जनपद के गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहेंगे।
बैठक में प्रमुख रूप से डॉ सुशील कुमार सिंह, राकेश सिंह,जगपाल सिंह, प्रताप सिंह आचार्य, मनोज जौहरी, डाल भगवान सिंह, मुनीश कुमार सिंह, विजय रतन सिंह, विनोद गुप्ता, धर्मेंद्र सिंह, राजपाल सिंह, रानी सिंह पुंडीर, सतेंद्र पाल सिंह, धनपाल सिंह, भूराज सिंह, गोपाली सिंह, रूपकिशोर सिंह, धनेश्वर सिंह पुंडीर, अखिलेश चौहान, विराट प्रताप सिंह, यतेन्द्र प्रताप सिंह आदि उपस्थित रहे।
बैठक का संचालन स्थापना समिति के सदस्य हरि प्रताप सिंह राठोड़ एडवोकेट ने किया तथा बैठक आयोजक धीरज सक्सेना ने सभी का आभार व्यक्त किया।