रानी लक्ष्मीबाई प्रतिमा स्थापना समिति ( सम्बद्ध: क्षत्रिय महासभा बदायूँ ) के तत्वावधान में वीरांगना चौक बदायूँ पर भूमि पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
सर्वप्रथम नगर विकास राज्य मंत्री महेश चंद्र गुप्ता, सांसद बदायूँ डॉ संघ मित्रा मौर्या, विधायक बिसौली कुशाग्र सागर, जिलाधिकारी बदायूँ कुमार प्रशांत, मुख्य विकास अधिकारी निशा अनंत, अध्यक्ष नगरपालिका परिषद बदायूँ दीपमाला गोयल ने प्रभु राम व रानी लक्ष्मीबाई के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पुष्पार्चन किया। तदंतर आचार्य प्रताप सिंह द्वारा यज्ञ सम्पन्न कराकर शिला पूजन कराया गया। यज्ञ के पश्चात अतिथि गण द्वारा प्रतिमा स्थल पर आधारशिला रखी गई ।
इस अवसर पर विचार व्यक्त करते हुए नगर विकास राज्य मंत्री महेश चंद्र गुप्ता ने कहा कि यह सौभाग्य का विषय है कि नवरात्रि पर्व के समय वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई की प्रतिमा स्थापित करने हेतु भूमि पूजन किया गया है। वीरांगना चौक पर रानी लक्ष्मीबाई की ऐसी प्रतिमा स्थापित हो जो उत्तर प्रदेश की सबसे भव्य प्रतिमा हो। वीरांगना चौक पर प्रतिमा स्थापना के पवित्र कार्य में समिति जो भी उनसे अपेक्षा करेगी उसे पूरा करने का भरसक प्रयास करेगे। महापुरुषों के स्मारक निर्मित होने से समाज में चेतना उत्पन्न होती है।
सांसद बदायूँ डॉ संघ मित्रा मौर्य ने कहा कि वीरांगना वीरांगना चौक रानी लक्ष्मीबाई के अदम्य साहस ,शौर्य और राष्ट्र भक्ति का प्रेरणा स्थल बनेगा । इस समय सम्पूर्ण विश्व में नारी शक्ति की उपासना चल रही है, ऐसे समय में हम सबको श्रेष्ठ आचरण, नारी के प्रति सम्मान का भाव विकसित करने का संकल्प लेना चाहिए। समस्त नारी शक्ति को रानी लक्ष्मीबाई के गुणों को आत्मसात करने की जरूरत है।आज नारी पृथ्वी से लेकर अम्बर तक हर जगह महत्वपूर्ण भूमिका में है।
कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष भाजपा अशोक भारतीय, विधायक बिसौली कुशाग्र सागर, मुख्य विकास अधिकारी निशा अनंत , डॉ सुशील कुमार सिंह, आलोक सिंह संघर्षी, विजय पाल सिंह भदौरिया, राकेश सिंह ने भी विचार व्यक्त किए।
यज्ञ आचार्य प्रताप सिंह, रूप किशोर सिंह, नर सिंह द्वारा संपन्न कराया गया।
अंत में प्रतिमा स्थापना समिति के अध्यक्ष राणा प्रताप सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया। संचालन समिति के महासचिव हरि प्रताप सिंह राठोड़ एडवोकेट ने किया।
कार्यक्रम में प्रमुख़ रूप से हरीश शाक्य,विनय कुमार सिंह, रबिन्द्र पाल सिंह, सत्यवीर सिंह, राजेश्वर सिंह पटेल, अमर सिंह, सतेन्द्रसिंह, मुनेंद्र प्रताप सिंह, अभय प्रताप सिंह, विजय रतन सिंह, रतन वीर सिंह, डाल भगवान सिंह, विनोद गुप्ता, मनोज जौहरी,सुधीर श्रीवास्तव, धीरज सक्सेना, मुनीश कुमार सिंह, जगपाल सिंह, दिनेश सिंह, गिरीश पाल सिंह, करुणा सोलंकी, रजनी सिंह,सीमा चौहान, रानी सिंह पुंडीर, सीमा राठौर, धर्मेंद्र सिंह प्रधान, विपिन कुमार सिंह, राजपाल सिंह, जितेंद्र सिंह, अवनीश सोलंकी, गोपाली सिंह, वेदपाल सिंह, अखिलेश चौहान, दिनेश सिंह एडवोकेट, सौरभ प्रताप सिंह, कैप्टन राम सिंह, राम प्रताप सिंह, शिशुपाल सिंह, टीकम सिंह, आर्येन्दर पाल सिंह, विष्णु प्रताप सिंह, भवेश प्रताप सिंह, विजयभान सिंह, मनोज कुमार सिंह, अवधेश सिंह, मोहित सिंह, धनपाल सिंह एम एच कादरी, तीर्थेन्द्र पटेल, सरिता चौहान, भूराज सिंह, शेर बहादुर सिंह, षत्वदन शंखधार, जयकिशन लाल शर्मा, सुरेश पाल सिंह, उमेश कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे।