नोएडा, सीटू कार्यकर्ताओं ने 2 अक्टूबर गांधी जयंती सीटू कार्यालय भंगेल पर मनाई इस अवसर पर सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा ने कहा कि आज पूरा देश महात्मा गांधी के जन्म-दिन की 150 वीं वर्षगांठ मना रहा है देश को आजादी दिलाने में गांधी जी का बड़ा योगदान है जिसे देश वासी कभी भुला नहीं सकते समता, समानता, सत्य, अहिंसा, भाईचारा आदि उनके मुख्य आदर्श और नारे थे वे हिंदू मुस्लिम एकता के सबसे बड़े हिमायती थे उन्होंने देश की जनता को आजादी के लिए जगाया, लड़ना सिखाया, एकजुट करना सिखाया, जुल्म अन्याय शोषण के सामने खड़ा होना सिखाया और देश की जनता को अहिंसा सविनय अवज्ञा, सत्याग्रह, असहयोग, हड़ताल, बहिष्कार, भूख हड़ताल जैसे अनेकों मंत्र दिए गंगेश्वर दत्त शर्मा ने कहा कि आज भी गांधी के विचार प्रासंगिक है और दुनिया उनको मानती है लेकिन हमारे देश की पूंजीवादी सरकार गांधी के विचारों की हत्या कर रही है केंद्र व प्रदेश की सरकार को जनता की समस्याओं के कुछ लेना देना नहीं है पूंजी पतियों की इन सरकारों ने गांधीवाद को नकार ही दिया है और उसे रौंदा व कुचला जा रहा है। आज हक, अधिकार, न्याय के लिए आवाज उठाने वालों पर लाठियां बरसाई जा रही है।
कार्यक्रम में जय जवान जय किसान का नारा देने वाले लाल बहादुर शास्त्री को उनके जन्मदिन की वर्षगांठ पर नमन करते हुए याद किया गया और देश की आजादी में दिए गए उनके योगदान को सराहा।
कार्यक्रम में हाथरस में 19 वर्षीय दलित लड़की के साथ हुई दरिंदगी एवं सरकार और प्रशासन के गैर जिम्मेदाराना रवैए की कड़ी निंदा करते हुए 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई इसी तरह की घटना में बलरामपुर में मारी गई लड़की को श्रद्धांजलि दी गई।
कार्यक्रम में सीटू नेता रामसागर, लता सिंह, गंगेश्वर दत्त शर्मा, इशरत जहां, अजीत चौधरी, राजकरण, बलराम चौधरी, विनोद कुमार, मदन प्रसाद, राम कुमार भाटी, हुकम सिंह, रामस्वारथ आदि ने हिस्सा लिया और अपने विचार रखें।
राम सागर