चंडीगढ़.कोविड-19 के चलते 7 महीने से बंद पीजीआई चंडीगढ़ की ओपीडी अब 2 नवंबर से शुरू होगी। हर विभाग में 50-50 मरीज देखे जाएंगे। हालातों को देखते हुए धीरे-धीरे मरीजों की संख्या बढ़ाई जाएगी। सोमवार को पीजीआई प्रशासन की हुई मीटिंग में यह फैसला लिया।
पीजीआई के प्रवक्ता डॉ. अशोक कुमार के मुताबिक ओपीडी में देखे जाने वाले मरीजों की अपॉइंटमेंट टेली कंसल्टेशन में दिए गए नंबरों से ही मिलेगी। कोविड19 से बचाव के नियमों के मद्देनजर ही फिलहाल एक विभाग में 50 मरीजों को देखने का फैसला किया गया है।
बता दें कि पीजीआई में चंडीगढ़ समेत आसपास के राज्य के मरीज बड़ी संख्या में अपना इलाज करवाने के लिए आते हैं। लेकिन कोरोनाकाल से मरीज यहां इलाज नहीं करवा पा रहे थे। शहरों में कोविड19 पॉजिटिव मरीजों की घटती संख्या के मद्देनजर ही अब दोबारा से ओपीडी संचालित की जा रही है। इससे पहले जीएमएसएच-16 की ओपीडी एक हफ्ता पहले शुरू हो चुकी है और वहां भी मौजूदा समय में हर विभाग में 50 मरीज ही देखे जा रहे हैं।