इंदौर। प्रदेश में होने वाले 28 सीटों के उपचुनाव में अब विजयवर्गीय को भी एक बड़ी जवाबदारी दी जा रही है। उनके पास पहले से ही मालवा और निमाड़ की सीटों की जवाबदारी तो है ही, वहीं स्टार प्रचारक के रूप में वे अब चंबल और ग्वालियर भी जाएंगे। कल हुई कोर कमेटी की बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विजयवर्गीय से कहा कि 3 नवंबर के बाद हम सब बंगाल आ जाएंगे, तब तक आप प्रदेश में ही रहकर चुनाव की बागडोर संभालिए।
कल भोपाल में चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक के साथ‑साथ कोर कमेटी की बैठक भी हुई थी। इस बैठक में प्रदेश भर के वरिष्ठ भाजपा नेता भी शामिल हुए थे। बैठक को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा, महामंत्री सुहास भगत, राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने संबोधित किया। जब मुख्यमंत्री के बोलने की बारी आई तो उन्होंने कहा कि सभी 28 सीट हम जीत रहे हैं, लेकिन कांग्रेस के दुष्प्रचार के चलते हैं हमें सावधानी रखना होगी। उन्होंने विजयवर्गीय से कहा कि अब चुनाव होने तक आप प्रदेश में ही डेरा डाल लो, 3 नवंबर के बाद हम सब बंगाल आ जाएंगे। उन्होंने विजयवर्गीय से कहा कि अब प्रदेश को आपकी जरूरत है।