ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से 2 श्रद्धालुओं की मौत,29 श्रद्धालु हुए घायल tap news
सवाई माधोपुर/चौथ का बरवाड़ा@ रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। वैश्विक महामारी कोरोना से उपजे दुष्परिणामों के बाद एक बार फिर नवरात्र स्थापना का पहला दिन भी सवाई माधोपुर जिले के लिए खुशी की बजाय दुख की खबर लेकर आया। से चारों और मायूसी छा गई। नवरात्र स्थापना के चलते मां के दरबार में मत्था टेकने जाते समय खुशी से लबरेज श्रद्धालुओं की खुशियां एकाएक उस वक्त मातम में बदल गई। जब श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर- ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। ट्रॉली पलटने से जहां 2 श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई वहीं 29 श्रद्धालु घायल हो गए। 2 श्रद्धालुओं की मौत की अधिकारिक पुष्टि के बाद बाकी को 29 घायल श्रद्धालुओं को जिला अस्पताल सवाई माधोपुर के लिए रैफर किया गया है। सीएमएचओ डॉ. तेजराम मीणा ने चौथ का बरवाड़ा पहुंचकर घटनास्थल का दौरा कर हालातों का जायजा लिया। और घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया।मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला कलेक्टर नन्नूमल पहड़िया ने भी जिला अस्पताल के PMO को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए सभी घायलों के समुचित उपचार की व्यवस्था करने हेतु पाबंद किया । जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया ने दुख की इस घड़ी में सभी घायल श्रद्धालुओं के लिए जिला अस्पताल प्रशासन को उपचार के दौरान सभी तरह की दवाएं निःशुल्क किये जाने के भी दिए निर्देश प्रदान किए हैं, अगर किसी घायल श्रद्धालु को जयपुर रैफर करने की नौबत आई तो , तो जिला प्रशासन अपने स्तर पर घायल श्रद्धालुओं को उच्च स्तरीय इलाज के लिए जयपुर पहुंचायेगा। इस दौरान जिला कलेक्टर ने खुद अस्पताल जाकर व्यवस्थाएं देखी और घायलों से रूबरू हुए, अतिरिक्त जिला कलेक्टर भवानी सिंह पंवार, उपखंड अधिकारी कपिल शर्मा जिला अस्पताल में चिकित्सकीय व्यवस्थाओं पर लगातार नजर रखे हुए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार नवरात्रि के प्रथम दिवस के शुभ अवसर पर बारां जिले के अंता क्षेत्र से तकरीबन तीन दर्जन श्रद्धालु ट्रैक्टर- ट्रॉली में सवार होकर चौथ माता के दर्शनार्थ सवाई माधोपुर जिले में स्थित चौथ का बरवाड़ा कस्बे में आ रहे थे। अचानक से ट्रैक्टर- ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसके चलते ट्रॉली में सवार सभी श्रद्धालु ट्रॉली के नीचे दब गए। एक बारगी चारों तरफ कोहराम मच गया। ग्रामीणों की सहायता से घायलों को सुरक्षित निकाला गया। सूचना के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। 29 घायलों में 15 की हालत अभी भी गंभीर बताई जा रही है।और दो जनों की मौत की पुष्टि प्रशासन कर चुका है।उक्त घटना से माता के दरबार में हाजिरी लगाने वाले हजारों श्रद्धालुओं में शोक की लहर दौड़ गई। मृतक व घायल परिवारों में जहां मातम सा पसर गया। वहीं गंभीर घटना घटने से भक्ति में वातावरण में खलल उत्पन्न हो गया।