पीलवा प्रकरण को लेकर बालाजी संघर्ष समिति की ओर से 15 अक्टूबर को सौंपा जाएगा उपखंड अधिकारी को ज्ञापन

 माधोपुर/ मलारना डूंगर @रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। सवाई माधोपुर जिले के मलारना डूंगर उपखंड क्षेत्र अंतर्गत बालाजी संघर्ष समिति पीलवा व बिच्छूदौना के संयुक्त तत्वाधान में 15 अक्टूबर 2020 को प्रातः 11:15 बजे उपखंड मुख्यालय पर पीलू वाले बालाजी कि असामाजिक तत्वों द्वारा खंडित की गई प्रतिमा के मामले को  लेकर सनातन प्रेमियों द्वारा ज्ञापन दिया जायेगा। बालाजी संघर्ष समिति के लोग उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाकर दंडित करने की मांग करेंगे।
ज्ञापन में अंकित मुख्य मांगे यह रहेंगी, जिसमें
 1  प्रतिष्ठा खंडन के आरोपी को आज तक नहीं पकड़ा गया प्रशासन से अनुरोध है कि आरोपी को तुरन्त गिरफ्तार करे l
2  हनुमान मंदिर का स्थान परिवर्तन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं l
3  जब गांव की प्रतिष्ठा हनुमान जी से शुरू होती है तो स्वभाविक है उससे बड़ा खातेदार कोई नहीं है जिस किसी के नाम से आ खातेदारी आवंटित  हो उसे निरस्त किया जाए
4मेन रोड से लेकर हनुमान जी तक का रास्ता भी साफ हो l