इंदौर.deepak tiwari सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल में 10 हजार लीटर क्षमता का ऑक्सीजन का टैंक लगा दिया है। पहले यहां एक हजार लीटर का टैंक लगा था। बार-बार ऑक्सीजन खत्म होने के डर से इसकी हर घंटे निगरानी करना पड़ती थी। 28 अगस्त को यह अस्पताल कोविड मरीजों के लिए शुरू किया था।
अधीक्षक डॉ. सुमित शुक्ला ने बताया अब तक 600 मरीज भर्ती किए जा चुके हैं। संभागायुक्त डॉ. पवन शर्मा की कोशिशों के चलते यह 10 गुना क्षमता का टैंक लगा है। इसे तीन दिन में एक बार ही भरना होगा। पहले दिन में चार बार ऑक्सीजन भरना पड़ती थी।
इस कारण डर रहता था कि कहीं ऑक्सीजन खत्म न हो जाए। अब सभी 402 बेड पर ऑक्सीजन की व्यवस्था हो पाएगी, जिससे कोविड मरीजों को समस्या नहीं होगी। अस्पताल में कोविड मरीज भर्ती होने से नए ऑक्सीजन टैंक से लाइन कनेक्ट करना चुनौती था। डॉ. एडी भटनागर, डॉ. डीके शर्मा भी मार्गदर्शन करते रहे।