UP के प्राइवेट विद्यालय कर रहे है छात्रों के भविष्य के साथ मे खिलवाड़


बदायूँ आज सत्योदय शिक्षा निकेतन के विद्यालय के प्रवंधक सतेंद्र सिंह चौहान जी ने बताया कि उनके यहाँ पर एक नियमित छात्र विपेंद्र पुत्र श्री दुर्वेश जी नगला तैय्यत पुर का छात्र जो कि 2019 -2020 के हाई स्कूल के बोर्ड एग्जाम की परीक्षा में अनुत्तीर्ण हो गया ओर इस छात्र पर विद्यालय का कुछ शुल्क भी बकाया है इस छात्र ने अपने अंक पत्र और टी सी विद्यालय से प्राप्त किया किये बगैर ही दूसरे विद्यालय अयोध्या प्रसाद विध्या पीठ विद्यालय में हाई स्कूल का प्रवेश लिया जबकि इस विद्यालय की मान्यता केवल कक्षा 8 तक है इस विद्यालय में इंटर तक कि कक्षाये लगाई जाती है ये विद्यालय कक्षा 9 से इंटर तक के छात्रों के लिए अन्य विद्यालय से अटेचमेंट फार्म भरवा देता है 
खबर ये भी है कि जिले में ओर भी विद्यालय इस प्रकार से संचालित है  ऐसा लगता है प्रशासन के अधिकारी गहरी नींद में सोए हुए है ऐसे विद्यालय के वजह से छात्रों का भविष्य खतरे में है सरकार को ऐसे विद्यालय के खिलाफ उचित कार्यवाही करनी चाहिए