Ramji pandey:उत्तर प्रदेश में आप की एंट्री और राज्यसभा सांसद संजय सिंह की सक्रियता ने वर्षो से जमी जमाई पार्टियों में खलभली मचा दी है इसी का नतीजा है कि संजय सिंह के बेबाक आरोपों से घबराई योगी सरकार ने उन पर अब तक 10 मुकदमे ठोंक दिए जो कहीं न कहीं आम आदमी पार्टी को उत्तर प्रदेश में संजीवनी देने का काम करने लगे है यही कारण है कि आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश में अपनी पकड़ दिन पर दिन बढ़ाती जा रही है। अगर आप 2022 में विधानसभा चुनाव तक इसी स्पीड में रही तो आने वाले समय मे यूपी में अपनी सल्तनत का दावा करने वाली भाजपा, कांग्रेस, सपा, बसपा की मुश्किलें बढ़ना तय है। बताते चले कि संजय सिंह की उत्तर प्रदेश में लगातार उपस्थिति और उनके आक्रामक तेवर ने आप के कार्यकर्ताओं में भी नई जान डाल दी है जिससे अब उन्हें रोक पाना आसान नही दिखता उत्तर प्रदेश की धरती पर संजय सिंह ने हर छोटे बड़े मुद्दों पर अपनी बारीक समझ और लगातार संघर्ष से जनता को एक बार आम आदमी पार्टी के बारे में सोंचने पर मजबूर कर दिया है।लेकिन यूपी के राजनीतिक खिलाड़ी दिल्ली की तरह यूपी में भी आम आदमी पार्टी को हल्के में लेने के मूड में नही दिख रहे है इसलिए वह हर हाल में यूपी में आप को रोकने का भरकस प्रयास करेगे इशलिये यह तो तय है कि इस बार यूपी में 2022 के विधानसभा चुनाव जबर्दस्त होने वाले है ।वैसे तो यूपी में अपने राजनीतिक मंसूबो में कौन कितना कामियाब होगा यह तो समय ही बताएगा लेकिन अब यह तो जगजाहिर है कि संजय सिंह के यूपी में आने से विरोधी पार्टियों में जबर्दस्त हलचल है ।