इंदौर। जीएसटी के नोटिस से झल्लाया कारोबारी डिप्टी कमिश्नर के दफ्तर में घुसकर उन्हें जूते से मारने दौड़ा और वहां रखी फाइलें भी फेंक दीं। कमिश्नर ने इस मामले की शिकायत पुलिस को की है।
संयोगितागंज पुलिस के मुताबिक डीएस चौहान जीएसटी के स्टेट टैक्स डिप्डी कमिश्नर हैं। कमिश्नर ने शिकायत में बताया कि उन्होंने बिचौली हप्सी रोड स्थित एटूझेड क्रिएशन नामक कंपनी को जीएसटी नहीं भरने के चलते पंजीयन निरस्त करने का नोटिस दिया था। इसके बाद कंपनी का निखिलेश जैन आरएनटी मार्ग स्थित आयकर दफ्तर में आया और जातिसूचक शब्द कहते हुए पैर में पहना जूता निकाला और मारने दौड़ा। यही नहीं, दफ्तर में रखी फाइलें भी फेंक दीं। आरोप है कि जैन ने पहले भी इस तरह जीएसटी को लेकर बवाल किया था। पुलिस ने उस पर कार्रवाई की है।