दिलीपपुर /प्रतापगढ़
विकास खंड बाबा बेलखरनाथ धाम के ग्राम बसीरपुर में मां वाराही धाम को जाने वाली सड़क से मुस्लिम व पिछड़ी बस्ती के मुख्य रास्ते में कीचड़ व गंदा पानी जमा होने से लोगों को निकलने में परेशानी हो रही है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव से खेत व बाजारों की ओर जाने वाले बच्चों महिलाओं और बुजुर्गों को इन रास्तों से निकलना दूभर हो रहा है। इस समस्या के बारे में कई बार पंचायत व प्रशासन को अवगत कराने के बाद भी कोई समाधान नहीं निकला है। इससे ग्रामीणों में पंचायत व प्रशासन के खिलाफ रोष व्याप्त है। ग्रामीणों ने बताया कि रास्ते में टूटी पुलिया कीचड़ व गंदगी जमा होने से मच्छर पैदा हो रहे है इससे बीमारी फैलने का अंदेशा बना रहता है। ग्रामीणों ने गांव के रास्तों को सही कराने की मांग करते हुए तहसील दिवस में उच्च अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देने की बात कही ।