झाबुआ.इन दिनों स्कूल बंद है। ऐसे में गांव वाले स्कूल बिल्डिंग का पूरा उपयोग कर रहे हैं। मक्का की फसल कटाई हुई तो रामा ब्लॉक के छापरी की इस प्रायमरी स्कूल में गांव वालों ने कटी फसल रख दी। स्कूल भवन पूरी तरह से ढंक गया। इन स्कूलों के जिम्मेदारों के ये हाल हैं कि लॉकडाउन से अब तक कोई कर्मचारी स्कूल देखने तक नहीं गया।
अभी घर और मोहल्ले में जाकर बच्चों को पढ़ाने का काम चल रहा है। सर्व शिक्षा अभियान के डीपीसी एलएन प्रजापति का कहना है, माध्यमिक स्कूलों तक शिक्षकों को स्कूल जाने के निर्देश नहीं हैं। फिर भी गुरुवार को ही टीम भेजकर अतिक्रमण हटवा लेंगे।