ऑनलाइन पढ़ाई के दौरान फटी मोबाइल की बैटरी, जोरदार ब्लास्ट tni


  Tap news India deepak tiwari
 September 23, 2020
सागर। कोरोना काल के दौरान सरकार और स्कूल डिजिटल तकनीक का सहारा ले रहे हैं, लेकिन इनके साथ खतरे भी जुड़े हुए हैं। मध्य प्रदेश के सागर में घाना गांव में ऑनलाइन पढ़ाई के दौरान मोबाइल की बैटरी फटने से 12 वीं का छात्र पुष्पेंद्र प्रजापति गंभीर रूप से घायल हो गया। हालांकि, उसकी आंखों के ठीक हो जाने की उम्मीद है, लेकिन फिलहाल वह आंखें नहीं खोल पा रहा है।
पुष्पेंद्र प्रजापति 18 साल का है और आर्ट स्ट्रीम का छात्र है। मंगलवार की दोपहर खाने के बाद ऑनलाइन पढ़ाई के दौरान अचानक मोबाइल में जोरदार ब्लास्ट हुआ। छात्र के चेहरे और आंखों पर गंभीर चोटें आई हैं। घायल छात्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां उसका इलाज जारी है। छात्र हादसे के चलते आंखें नहीं खोल पा रहा है। हालांकि, डॉक्टरों ने 3 दिन में स्वस्थ होने की बात कही है।