SEP 27, 2020
tap news india deepak tiwari
भोपाल: मध्य प्रदेश में 28 सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने रविवार को दूसरी सूची जारी कर दी है. कांग्रेस ने 9 और उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है. सतीश सिंह सिकरवार समेत 8 और नेताओं को पार्टी की तरफ से टिकट दिया गया है. बीजेपी से कांग्रेस में आई पारुल साहू को सुरखी से प्रत्याशी बनाया है. उपचुनाव के कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है.
गौरतलब है कि पिछले दिनों कांग्रेस ने 15 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे. मध्य प्रदेश की दिमनी विधानसभा सीट से रविंद्र सिंह तोमर, अंबाह सीट से सत्य प्रकाश,गोहद सीट से मेवाराम जाटव, ग्वालियर से सुनील शर्मा, डबरा से सुरेश राजे, करैरा सीट से प्रागी लाल जाटव, भांडेर से फूल सिंह बरैया, बमोरी से कहैन्या लाल, अशोक नगर से आशा दोहरे, अनुपपूर से विश्वनाथ, सांची से मदन लाल चौधरी, आगर से विपिन वानखेड़े, हाटपिपलिया से राजवीर सिंह बघेल, नेपानगर से राम किश्न, सांवेर से प्रेमचंद गुड्डू को टिकट दिया था.