सीवरेज कार्य से शहर की बिगड़ी दशा को लेकर शहर भाजपाइयों का हल्ला बोल, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन TNI

सवाई माधोपुर@ रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय पर मंगलवार को भाजपा शहर मण्डल सवाई माधोपुर द्वारा पिछले आठ-दस माह के लम्बे समय से धीमी गति से चल रहे सिवरेज कार्य की कछुआ चाल को लेकर स्थानीय निकाय व प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोला गया। शहर भाजपा मंडल के कार्यकर्ताओं द्वारा पूरे शहर की नारकीय स्थिति को दुरुस्त कराने व शहर के मुख्य बाजार का रोड-निर्माण कार्य हर हालत में सात दिवस में शुरु कराने व यथासम्भव शीघ्रातिशीघ्र निर्माण कार्य को निपटाने की मांग को लेकर दण्डवीर बालाजी से हाथों में स्लोगन तख्तियां व झण्डों के साथ नारे बाजी करते हुए  विरोध स्वरूप संपूर्ण मुख्य बाजार में से खण्डार बस-स्टेण्ड तिराहे तक जूलूस निकाला गया।
जिसका नेतृत्व भाजपा जिलाध्यक्ष डा. भरत लाल मथुरिया व शहर मण्डल अध्यक्ष श्रीचरण महावर ने किया।जिला मीडिया प्रभारी दीनदयाल मथुरीया ने बताया कि भाजपा शहर मण्डल की ओर से
मुंह पर मास्क व सोशल डिस्टेंसिगं का पालन करते हुए जुलूस में भाजपा जिला महामंत्री आचार्य लोकेन्द्र शर्मा, जिलामंत्री हरिप्रसाद गुप्ता, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सुनिता वर्मा,महिला मोर्चा प्रदेश प्रतिनिधि श्रीमति संतोष मथुरिया,कृष्णा गुप्ता,पूर्व उपसभापति कपिल जैन,मनजीत सिंह,श्रीमति साधना सिहं मण्डल महामंत्री मनिष जैन,बाबू लाल पेन्टर,प्रेमप्रकाश पाराशर,हनुमान माली,रुपेश नामा,गिरधारी रैगर, चेतन,मदन मोहन गुप्ता सहित भाजपा के अनेक कार्यकर्ता व व्यापारीगण शामिल रहे।
मुख्य बाजार के प्रत्येक चौराहे पर नुक्कड़ सभा में शहर की बदहाली पर स्थानिय विधायक व जिला प्रशासन के उदासीन रवैये की जिलाध्यक्ष डा. भरत मथुरिया,जिला महामंत्री आचार्य लोकेन्द्र शर्मा सहित अनेक कार्यकर्ताओं व व्यापारीगणो ने कड़ी भत्सर्ना की व सिवरेज लाइन कार्य में एक क्षेत्र में काम निपटाने के बाद दूसरे एरिये में काम शुरु करने की बजाय शहर की हर गली को खोदकर पटक देने से वाहनों का आवागमन व पैदल चलना भी दुश्वार होने पर गहरी नाराजगी जतायी,साथ ही मुख्य बाजार के रोड-निर्माण को सात दिवस में शुरु न होने पर भाजपा द्वारा बड़े जन-आंदोलन करने की कड़ी चेतावनी दी।
जुलुस के बाद जिला कलेक्टर को जिलाध्यक्ष डां भरत मथुरिया व शहर मण्डल अध्यक्ष श्रीचरण महावर के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया जिसमें उनके साथ जिला मंत्री हरिप्रसाद गुप्ता,पूर्व जिला महामंत्री देवेन्द्र सिंह राठौर,श्रीमति संतोष मथुरिया,श्रीमती सुनिता वर्मा,कपिल जैन, मनजीत सिंह,हनुमान माली,रवि शर्मा रहे।
जिला कलेक्टर महोदय ने भाजपा प्रतिनिधि मण्डल को 30 सितम्बर से पूर्व शहर के मुख्य बाजार की सड़क का निर्माण-कार्य हर-हाल में शुरु कराने का आश्वासन दिया।