स्थापना दिवस के अवसर पर क्षत्रिय उत्पीड़न के विरुद्ध तय की गई रणनीति के क्रम में क्षत्रिय महासभा बदायूँ का एक पांच सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल प्रदेश कोषाध्यक्ष डॉ सुशील कुमार सिंह के नेतृत्व में बिसौली तहसील के ग्राम धनुपुरा पहुंचा तथा पीड़ित परिवार के सदस्यों से वार्ता की।तदंतर प्रतिनिधि मंडल क्षेत्राधिकारी बिसौली से मिला तथा धनुपुरा प्रकरण पर वार्ता की।
क्षत्रिय महासभा के कार्यकर्ता व पत्रकार विजयभान सिंह के विरुद्ध सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने एवं धमकी देने के प्रकरण में भी प्रतिनिधि मंडल ने क्षेत्राधिकारी बिसौली को पत्र सौंपा।
प्रतिनिधि मंडल में क्षत्रिय महासभा के मंडल उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह प्रधान, मंडल संगठन मंत्री विजय पाल सिंह भदौरिया, जिला सचिव अखिलेश चौहान, युवा ब्लॉक अध्यक्ष इस्लामनगर शशि कुमार सिंह सम्मिलित रहे।
जनपद में क्षत्रिय उत्पीड़न की घटनाओं से शासन को भी अवगत कराया जाएगा।