सवाई माधोपुर@रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायत चुनाव के लिए नियुक्त पर्यवेक्षक पंकज ओझा ने रविवार को पंचायत समिति बामनवास के विभिन्न मतदान केन्द्रों का जायजा लिया। मतदान केन्द्रों पर न्यूनतम आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धताओं की जानकारी ली। उन्होंने गांव में लोगो से सम्पर्क कर भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील भी की।
चुनाव पर्यवेक्षक ने मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की सुविधाओं के लिए की गई व्यवस्थाएं, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना सुनिश्चित करवाने के लिए 6 फिट की दूरी पर बनाये गये गोले, छाया, पानी, प्रकाश आदि की व्यवस्थाओं को देखा तथा मतदान केन्द्रों पर बीएलओं का निर्देश भी दिए।